facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

9 Defence Stocks में 2 महीनों में 70% से ज़्यादा की तेज़ी, एक्सपर्ट बोले- मुनाफा बुक करने का सही समय

ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस शेयरों में जबरदस्त तेजी, लेकिन एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी – शॉर्ट टर्म में आ सकता है करेक्शन

Last Updated- June 05, 2025 | 1:58 PM IST
defence procurement

पिछले दो महीनों में भारतीय शेयर बाज़ार में डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बीएसई और एनएसई में लिस्टेड डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। अप्रैल की शुरुआत से लेकर मई के अंत तक इन स्टॉक्स में निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला। इस तेजी को और मजबूती मिली जब मई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता सामने आई, जिसने निवेशकों के भरोसे को और बढ़ाया।

निफ्टी डिफेंस इंडेक्स ने सबको पछाड़ा

एनएसई का ‘निफ्टी डिफेंस इंडेक्स’ 7 अप्रैल को जहां 5,645 पर था, वहीं अब यह 8,970 तक पहुंच चुका है। यानी करीब 59 फीसदी की तेजी। तुलना करें तो इसी अवधि में निफ्टी 50 इंडेक्स में सिर्फ 14 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। यह साफ संकेत है कि डिफेंस स्टॉक्स ने बाज़ार के बाकी हिस्सों से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें…5 साल में 18,600% का तगड़ा रिटर्न, अब हर 2 शेयर पर 1 शेयर फ्री दे रही कंपनी; फायदे उठाने का आज आखिरी मौका

कौन-कौन से शेयर बने हीरो

निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में शामिल 18 कंपनियों में से 9 शेयरों ने 70 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है। इनमें सबसे आगे रहा गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), जिसका शेयर 138 फीसदी उछला। इसके बाद डेटा पैटर्न्स इंडिया का नाम आता है, जिसने 114 फीसदी की छलांग लगाई।

इसके अलावा जिन कंपनियों में 70 से 98 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिली, उनमें पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज़, एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स, मिश्रा धातु निगम (मिधानि), बीईएमएल, भारत डायनेमिक्स, कोचीन शिपयार्ड और सोलर इंडस्ट्रीज़ इंडिया शामिल हैं। ये सभी कंपनियां डिफेंस और एयरोस्पेस निर्माण में अग्रणी हैं।

defence stocks

मुनाफावसूली का सही समय?

तेजी के इस दौर के बाद अब एक्सपर्ट्स मानते हैं कि थोड़ी मुनाफावसूली करना सही रहेगा। वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज़ के इक्विटी स्ट्रैटेजी डायरेक्टर क्रांति बाथिनी का कहना है कि डिफेंस सेक्टर के कई शेयर इस समय अपने उचित मूल्य के आसपास पहुंच चुके हैं। ऐसे में मिड-टर्म या शॉर्ट टर्म निवेशकों को कुछ प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए। उन्होंने यह भी आगाह किया कि अगर करेक्शन आता है, तो इनमें 15 से 20 फीसदी तक की गिरावट संभव है।

यह भी पढ़ें…Metals & Mining Sector में ‘बाय ऑन डिप’ की सलाह, ब्रोकरेज ने बताए 3 दमदार स्टॉक्स, ₹2,035 तक के टारगेट सेट

लंबी अवधि में बनी रहेगी चमक

हालांकि छोटी अवधि में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, लेकिन लंबी अवधि में डिफेंस सेक्टर की स्थिति मजबूत बनी हुई है। भारत सरकार ‘मेक इन इंडिया’ के तहत रक्षा निर्माण को बढ़ावा दे रही है, और साथ ही निर्यात पर भी ज़ोर दे रही है। इससे इन कंपनियों की ऑर्डर बुक और आय में अच्छी संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। क्रांति बाथिनी के अनुसार, कंपनियों की आय और ऑर्डर फ्लो को देखते हुए इनका भविष्य उज्ज्वल है।

बजट से मिलेगी और ताकत?

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ऐसा माना जा रहा है कि सरकार डिफेंस सेक्टर के लिए अतिरिक्त ₹50,000 करोड़ का आवंटन कर सकती है, जो एक सप्लीमेंट्री बजट के ज़रिए दिया जाएगा। इससे इन कंपनियों को और ऑर्डर मिल सकते हैं, जो भविष्य में शेयरों को और ऊपर ले जाने में मदद करेंगे। बता दें कि फरवरी में पेश हुए बजट 2025-26 में पहले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिफेंस सेक्टर के लिए रिकॉर्ड ₹6.81 लाख करोड़ का बजट तय किया था, जो पिछले साल की तुलना में 9.2 फीसदी अधिक है।

First Published - June 5, 2025 | 1:58 PM IST

संबंधित पोस्ट