facebookmetapixel
IIT दिल्ली के साथ मिलकर भिलाई स्टील प्लांट ने किया 5G नेटवर्क का सफल ट्रायलStocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों परदक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केच

5 साल में 18,600% का तगड़ा रिटर्न, अब हर 2 शेयर पर 1 शेयर फ्री दे रही कंपनी; फायदा उठाने का आज आखिरी मौका

Bonus Share: सिल्चर टेक्नोलॉजीज ने बोर्ड की बैठक में प्रति शेयर 12.5 रुपये (125%) के फाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की है। हालांकि, यह अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन है।

Last Updated- June 05, 2025 | 3:15 PM IST
GRM Overseas Bonus Share

Bonus Share: ट्रांसफॉर्म बनाने वाली कंपनी शिल्चर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Shilchar Technologies Ltd) अपने निवेशकों को हर 2 शेयर पर एक बोनस शेयर फ्री दे रही है। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड और बोनस शेयर देने का ऐलान किया था। कंपनी ने अपने 2:1 की रेश्यो वाले बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट फाइनल कर दी है।

शिल्चर टेक्नोलॉजीज ने 29 मई को एक्सचेंज फाईलिंग में बताया, ”हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार, 6 जून 2025 को ‘रिकॉर्ड डेट’ के रूप में तय की है। रिकॉर्ड डेट का उद्देश्य कंपनी के बोनस इक्विटी शेयरों के लिए एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को फाइनल करना है।”

सेबी के 16 सितंबर 2024 के सर्कुलर के अनुसार, बोनस शेयरों का ट्रेडिंग के लिए अलॉटमेंट के अगले वर्किंग डे से प्रभावी होगा। यह डेट मंगलवार 10 जून, 2025 बनती है। वहीं, बोनस शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार 9 जून 2025 को हो सकता है।

सिल्चर टेक्नोलॉजीज का मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 121.26% बढ़कर 55.36 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के रेवेन्यू में भी जोरदार इजाफा हुआ है। यह वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 119.1% उछलकर 231.86 करोड़ रुपये हो गया।

Also Read: ₹90 प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल से एक्स डेट पर जा रहीं ये 25 कंपनियां

Shilchar Technologies Dividend

सिल्चर टेक्नोलॉजीज (Shilchar Technologies) ने अपनी बोर्ड की बैठक में हर शेयर 12.5 रुपये (125%) के फाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की है। हालांकि, यह अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट बाद में फाइनल की जायेगी।

Shilchar Technologies Share: 5 साल में 17323% का रिटर्न

शिल्चर टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले एक हफ्ते में 10% से ज्यादा चढ़ चुके है। हालांकि, स्टॉक अपने हाई से 7% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 8,899 रुपये और 52 वीक्स लो 4,206 रुपये है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में पॉजिटिव ममूवमेंट देखने को मिला है। इस दौरान इनमें 26.86% की तेजी आई है। तीन महीने में शेयर 51% चढ़ा है। हालांकि, छह महीने में इसमें 3.59% की गिरावट आई है। एक साल में स्टॉक ने 61%, 2 साल में 802% और 5 साल में 18592% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट 6,376 करोड़ रुपये है।

Also Read: Metals & Mining Sector में ‘बाय ऑन डिप’ की सलाह, ब्रोकरेज ने बताए 3 दमदार स्टॉक्स, ₹2,035 तक के टारगेट सेट

Shilchar Technologies: क्या करती है कंपनी?

शिल्चर टेक्नोलॉजीज ट्रांसफॉर्मर निर्माण में एक्सपर्टीज रखती है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकॉम के साथ-साथ पावर और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टरों को सर्विस प्रोवाइड करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 5 केवीए से 3,000 केवीए तक के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर और 3 एमवीए से 15 एमवीए तक के पावर ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं।

हाल ही में कंपनी ने फेराइट ट्रांसफॉर्मर के निर्माण में कदम रखते हुए अपने उत्पादों में विविधता लाने की दिशा में रणनीतिक विस्तार किया है। ये इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में इसके संभावित नए बाजारों में एंट्री का संकेत देता है।

First Published - June 5, 2025 | 11:52 AM IST

संबंधित पोस्ट