मध्य प्रदेश के धार जिले की धरमपुरी तहसील के जिस निर्माणाधीन कारम बांध में शनिवार को पानी का रिसाव शुरू हुआ था, रविवार शाम को उससे पानी का बहाव बहुत तेज हो गया। बांध में रिसाव के बाद उसकी एक दीवार को तोड़कर पानी बाहर निकालने के लिए बाईपास मार्ग बनाया गया था लेकिन उस दीवार का बहुत बड़ा हिस्सा अचानक पानी के दबाव के चलते बह गया। इसके बाद तेज गति से निकल रहा पानी आसपास के खेतों में घुसने लगा है।
प्रशासन पानी निकालना शुरू करने के पहले ही आसपास के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों को खाली करा चुका था लेकिन अभी कुछ गांवों में लोग हैं जिन्हें हटाने के लिए प्रशासन गांवों में मुनादी करवा रहा है। बांध के आसपास के चार किलोमीटर दायरे में लोगों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।
कारम बांध का पानी फैलने से नजदीक की बड़वी नदी में भी पानी उफनने लगा है जिससे करीब 25 किमी दूर स्थित बड़वी पुल डूब गया है। बांध से निकल रहे पानी को देखते हुए आगरा-बांबे रोड पर यातायात को कम कर दिया गया है। हालात का जायजा लेने के लिए लगातार हवाई सर्वेक्षण जारी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से आग्रह किया है कि वे हर हाल में गांव छोड़कर बाहर निकल जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह वल्लभ भवन में स्थित नियंत्रण कक्ष से लगातार हालात पर नजर बनाये हुए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी हालात से अवगत कराया।