facebookmetapixel
66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिशदुर्लभ मैग्नेट, बैटरी और सोलर सेल के स्वदेशीकरण की जरूरत: सीईएटीपीजी ने आईआईएफएल कैपिटल में 20% हिस्सेदारी के लिए फिर शुरू की बातचीतकम नॉमिनल जीडीपी वृद्धि के बावजूद 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य संभवनॉमिनल जीवीए में तेज गिरावट से FY26 में कृषि वृद्धि कमजोरसार्वजनिक कैपेक्स के दम पर FY26 में निवेश मांग मजबूत रहने का अनुमानStocks to Watch today: Cipla से लेकर Tata Steel, Meesho और Shriram Fin तक; आज इन स्टॉक्स पर रखें नजरनिफ्टी सुस्त, लेकिन ये 3 शेयर दिला सकते हैं मुनाफा- आईटी, फार्मा और एक्सचेंज सेक्टर पर दांव लगाने की सलाहStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक टूटा; निफ्टी 26100 के नीचे

जारी है ढलाई उद्योग की ढलान स्टील कीमतों ने किया परेशान

Last Updated- December 05, 2022 | 7:00 PM IST

आगरा का ढलाई उद्योग देश के सबसे पुराने उद्योगों में से एक है। शताब्दियों पहले यह उद्योग मुगलों के लिए तोप के गोले बनाने को लेकर स्थापित हुआ था।


आज आगरा का यह उद्योग दूसरे राज्यों में ढलाई केन्द्रों से मिल रही प्रतिस्पर्धा के कारण संकट का सामना कर रहा है। दूसरे राज्यों में खुले नए ढ़लाई केन्द्र नई तकनीकों का प्रयोग कर रहे है। इसके साथ ही साथ कच्चे और स्क्रैप लोहे के मूल्यों में हुई वृद्धि ने भी इस उद्योग के लिए नई चुनौतियों को खड़ा कर दिया है।


आगरा आयरन फांउडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर मित्तल ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि पिछले छह महीनों के भीतर स्क्रै प धातु के दामों में पचास फीसदी का इजाफा हुआ है। लेकिन इसके परिणाम स्वरुप ढ़लाई केन्द्र निर्मित माल के दामों को नहीं बढा सकते क्योंकि इन केन्द्रों में तैयार माल को पहले से तयशुदा समझौते के आधार पर बेचा जाता है।


मित्तल ने बताया कि पिछले छह महीनों में स्क्रैप लोहे का मूल्य 18 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 25 रुपये प्रति किलो हो गया है। इसके अलावा कच्चे लोहे का मूल्य भी 22 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलो हो गया है। लोहे के दामों में हुई इस वृद्धि ने उत्पादन लागत को 50 फीसदी बढ़ा दिया है। यही कारण है कि आगरा में ढलाई केन्द्रों ने अपने उत्पादन क ो 25 से 30 फीसदी घटा दिया है।


ऐसा करने से भी इन ढलाई केन्द्रों की समस्या कम नहीं हुई है। इसके अतिरिक्त इन केन्द्रों ने गैस आथॉरिटी ऑफ इंडिया से निम्तम गैस खपत गांरटी समझौते पर हस्ताक्षर भी किये है। एक ओर सरकार इस उद्योग के समस्याओं को दूर करने के लिए सार्थक कदम नहीं उठा रही है वहीं दूसरी ओर स्टील कंपनियों ने स्टील के दामों को भी 2,000 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति टन कर दिया है।


सूत्रों का कहना है कि स्टील कंपनियों द्वारा दामों को 10 से 20 फीसदी कम करने पर भी इस उद्योग की समस्याएं दूर नहीं होगी। घरेलू बाजार में स्टील के बढ़ते दामों को स्थिर रखने के लिए जरुरी है कि कुछ दिनों तक लौह अयस्क के निर्यात को रोका रखा जाए।

First Published - April 3, 2008 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट