facebookmetapixel
नए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMDHealth Insurance के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, पॉलिसियों की बिक्री घटीअब बैंक भी बन सकेंगे पेंशन फंड के प्रायोजक, PFRDA ने नए ढांचे को दी मंजूरीPM Internship Scheme का तीसरा चरण जनवरी में शुरू होने की उम्मीद, हो सकते हैं बदलाव2025 में UPI ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, लेनदेन में 30% से ज्यादा उछाल

पटना में खरीदार घटे, कीमतें नहीं

Last Updated- December 08, 2022 | 4:46 AM IST

एक तरफ मौजूदा आर्थिक संकट की वजह से दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में रियल एस्टेट बाजार धराशायी हो रहा है, वहीं पटना जैसे दूसरे दर्जे के शहरों में इसका बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा है।


एक रियल एस्टेट डीलर बताते हैं, ‘यह सच है कि अपार्टमेंट के खरीदारों मे कमी आई है। लेकिन उनकी कीमतों में गिरावट नहीं हुई है।’ अपार्टमेंटों की खरीदारी तरलता बाजार पर बहुत हद तक निर्भर करती है। ज्यादातर फ्लैट मालिक या बिल्डर बैंक से कर्ज लेक र प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं।

हाउसिंग लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से खरीदारों ने नए फ्लैट खरीदने की अपनी योजना स्थगित कर दी है। लेकिन आज भी अगर खरीदार के पास जरूरी कागजात दुरुस्त हैं, तो बैंक लोन देने में नहीं हिचक रही है।

पटना में बिल्डरों ने उपभोक्ताओं को भुगतान संबंधी सुविधाएं दी है। किश्तों को थोड़ा आसान बनाया गया है। लोकेशन के हिसाब से फ्लैट की कीमत 1500 से 3000 रुपये के बीच है। पटना के डाक बंगला रोड, फ्रेजर रोड और एक्जीविशन रोड में फ्लैट की कीमतें सबसे अधिक है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक नई दिल्ली के कुछ डेवलपर पटना के रियल एस्टेट बाजार में रुचि ले रहे हैं। मौजूदा आर्थिक संकट से हटकर अगर बात की जाए, तो तीन साल पहले जब बिहार में कानून व्यवस्था अच्छी नहीं थी, तो रियल एस्टेट बाजार गिरना शुरू हो चुका था। इस वजह से लोग बिहार के बाहर इसमें निवेश कर रहे थे।

अपना आवास डेवलपर्स के जितेन्द्र सिंह का कहना है, ‘ जब हमने बुद्धा कॉलोनी में सूर्य नंदा आवासीय अपार्टमेंट के नाम से 2006 में अपना काम शुरू किया था, तो तीन-चार कमरे के डीलक्स फ्लैट की कीमत 1200 रुपये प्रति वर्ग फुट थी। जब मैंने 2007 में एक फ्लैट बेचा तो उसकी कीमत 1700 रुपये प्रति वर्ग फुट मिली।’

लेकिन कुछ इलाकों में प्रॉपर्टी की मांग अभी भी काफी ज्यादा है। सगुना मोड़ से बिहटा जाने वाली सड़क के दोनों और प्रीमियम कीमतों पर जमीन बिक चुकी है। यहां तक कि सगुना मोड़ और दानापुर रेलवे स्टेशन के बीच आने वाली जमीन मौजूदा समय में 10 लाख प्रति कट्ठा बिक रहा है।

एक बिल्डर बताते हैं कि इन इलाकों में दाम में ये उछाल इसलिए आया है, क्योंकि यहां चार-लेन सड़कों का जाल बिछा हुआ है। आवास डेवलपर्स के किशोर कुमार ने कहा, ‘आर्थिक संकट के बावजूद नागेश्वर कॉलोनी, बोरिंग रोड, डाकबंगला, फ्रेजर रोड में अभी फ्लैट 3000-4000 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से मिल रहे हैं।’

First Published - November 23, 2008 | 9:16 PM IST

संबंधित पोस्ट