सरकार ने आज बताया कि दिल्ली में बस रैपिड ट्रान्जिट सिस्टम (बीआरटीएस) लागू किया जा रहा है।
चन्दन मित्र द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में शहरी विकास राज्यमंत्री अजय माकन ने राज्यसभा को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) ने यह सूचित किया है कि अमबेडकर नगर से दिल्ली गेट तक के लिए बस रैपिड ट्रांजिट (बीआरटी) कोरिडोर के लिए राज्य सरकार द्वारा 215.19 करोड़ रुपये के व्यय को मंजूरी दी गई है। केन्द्र सरकार द्वारा कोई भी व्यय वहन नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जीएनसीटीडी ने यह सूचित किया है कि अम्बेडकर नगर से दिल्ली गेट तक बीआरटी कारिडोर के संबंध में ऐसा डिजाइन बनाया गया है ताकि कम से कम विस्थापन हो। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार द्वारा अन्य प्रस्तावित मार्गो पर बीआरटी के निर्माण के कार्यान्वयन को रोक देने की कोई योजना नहीं है।