भोपाल स्थित उच्च सुरक्षा पशु रोग प्रयोगशाला ने असम के बाड़पेटा और नलबाड़ी जिलों से आए नमूनों में बर्ड फ्लू के एच5एन1 विषाणू होने की पुष्टि की है।
साथ ही कामरुप जिले के प्रभावित तीन इलाकों से प्राप्त हुए तीन पैकेटों के नमूनों में भी विषाणू होने की पुष्टि की गयी थी। प्रयोगशाला ने इस बात की भी पुष्टि की है कि देश के अन्य हिस्सों से प्राप्त हुए नमुनों में विषाणु नहीं पाए गए हैं।
प्रयोगशाला के निदेशक एस.सी.दुबे ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, "नलबाड़ी और बाड़पेटा जिले से प्राप्त हुए नमूनों की जांच में बर्ड फ्लू के विषाणू होने की पुष्टि हो गई है। डीएडीएफ शुरुआती योजना के मुताबिक मुर्गियों के कत्ल करने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरु किया जाना चाहिए ताकि विषाणू अन्य इलाकों में न फैल जाए।"