facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

किसान सम्मान निधि योजना में उत्तर प्रदेश का सबसे अच्छा प्रदर्शन

Last Updated- December 12, 2022 | 7:50 AM IST

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने में उत्तर प्रदेश देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बना है। प्रदेश में सबसे ज्यादा किसानों को इस केंद्रीय योजना के तहत लाभ दिया गया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश को सम्मानित किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर अपने संबोधन के दौरान इस उपलब्धि का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य का सर्टिफिकेट मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस योजना को दो वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। आज ही के दिन प्रधानमंत्री ने इस योजना को गोरखपुर से शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान स मान निधि योजना के अन्तर्गत अब तक 2.40 करोड़ किसानों को 27,134 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि डीबीटी के जरिये उनके खातों में हस्तान्तरित की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कर्ज के बोझ से दबे किसानों को राहत देने के लिए केंद्रीय बजट में पीएम किसान स मान निधि योजना का प्रावधान किया गया था। इसके तहत किसानों को छह हजार रुपये वार्षिक देने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना से किसानों के जीवन में बदलाव आए हैं। सरकार के मुताबिक अन्नदाताओं के जीवन को आसान बनाने और उनकी आय दोगुनी करने में पीएम किसान निधि की महत्वपूर्ण भूमिका है।

First Published - February 24, 2021 | 11:53 PM IST

संबंधित पोस्ट