उत्तराखंड में पिछले दो वर्षो के दौरान 396 औद्योगिक इकाइयों ने उत्पादन शुरू किया है। इन इकाइयों की स्थापना में कुल 7719.49 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
उत्तराखंड राज्य बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) द्वारा विकसित किए गए औद्योगिक क्षेत्रों में इनकी स्थापना की गई है। राज्य के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने विधानसभा में यह जानकारी दी।
खंडूड़ी ने बताया कि इसके अलावा निजी औद्योगिक क्षेत्रों में 1382.42 करोड़ रुपये के निवेश से करीब 9 उद्योगों ने उत्पादन शुरू कर दिया है। खूंडूड़ी के पास उद्योग विभाग का प्रभार भी है। एक सवाल के जवाब में खंडूड़ी ने बताया कि जनवरी, 2007 के बाद राज्य में निवेश की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार औद्योगिक इकाई में 396 उद्योगों में से 156 ने उत्पादन शुरू कर दिया है। इसके अलावा सेलाकी स्थित फार्मा सिटी में 19 इकाइयों ने, सितारगंज औद्योगिक क्षेत्र में 33 इकाइयों ने और पंतनगर में 188 इकाइयों ने काम शुरू कर दिया है।
राज्य में और निवेश जुटाने की कवायद के बारे में पूछने पर खंडूड़ी ने कहा कि विशेष केंद्रीय पैकेज को और तीन साल तक बढ़ाने के लिए कोशिश की जा रही है।
इस सिलसिले में राज्य सरकार लगातार केंद्र के संपर्क में है। पर्वतीय राज्यों को दिया जा रहा यह पैकेज 31 मार्च, 2010 को खत्म हो रहा है। इसे 31 मार्च, 2013 तक बढ़ाया जा सकता है।
खंडूड़ी ने बताया कि सरकार ने एक विशेष पर्वतीय औद्योगिक विकास योजना- 2008 तैयार की है। यह योजना इस साल 1 अप्रैल से अमल में आ चुकी है।
राज्य सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत उसे कई प्रस्ताव मिले हैं, हालांकि नए पैकेज के तहत पर्वतीय इलाकों में अभी तक एक भी औद्योगिक इकाई की स्थापना नहीं हुई है।