facebookmetapixel
डिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएं

बुजुर्गों में भी कारोबारियों को अब दिखा बड़ा बाजार

Last Updated- December 05, 2022 | 5:09 PM IST

बैंक के कर्मचारी 59 साल के एहसान कुरैशी के लिए कुछ दिनों पहले तक गेमिंग पार्लर वह जगह थी, जहां उनके बच्चे आते-जाते रहते थे।


अभी हाल ही में बैंक की नौकरी से रिटायर हुआ यह शख्स आज कल अपनी बीवी मेहराम के साथ घर के पास बने एक मॉल के गेमिंग पार्लर में अक्सर ‘बंपर कार’ पर अपना हाथ आजमाते रहते हैं। कभी-कभी मूड बदलने के लिए इलेक्ट्रोनिक रेसिंग गेम भी खेलते नजर आते हैं। वह दिन बीते, जब रिटायरमेंट के बाद लोगों का काम घर बैठे पोते-पोतियों को खिलाना होता था।अब तो वे भी जीवन के मजे लेना चाहते हैं।


आपको शायद अजीब लगे, लेकिन जीवन की संध्या में मस्ती की धुन पर झूमने वाले एहसान और उनकी पत्नी अकेले नहीं हैं।आप ज्यादा हैरान न हों अगर आपको कोई बुजुर्ग डिस्कोथेक में ठुमके लगाते नजर आए या फिर पास के मल्टीप्लेक्स में गेमिंग का लुत्फ उठाता दिखे। मुंबई के रहने वाले 54 साल के जगजीवन पाथरे का एक प्यारी सी मुस्कान के साथ कहना है कि,’मैं तो लोगों से यही कहूंगा कि उन्हें बॉलरूम या फिर साल्सा डांस क्लास ज्वाइन कर लेना चाहिए।’


पाथरे और उनकी पत्नी ने हाल ही में शाम की एक साल्सा क्लास ज्वाइन की है। उनका कहना है कि,’मुझे इसके बारे में अपने कम्युनिटी सेंटर के नोटिस बोर्ड से पता चला। बस तभी मैंने वापस घर आकर अपनी बीवी से इस क्लास में मेरे साथ चलने के लिए कहा।’ ये दोनों तो अब इस डॉन्स के दीवाने हो चुके हैं। अब तो वह बॉलरूम डॉन्स भी सीखना चाहते हैं।


एक प्रोफेशनल साल्सा डांस ट्रेनर, मिहिर शाह भी मानते हैं कि उनके पास डांस सीखने वाले बुजुर्गों की तादाद में काफी इजाफा हुआ है। वे इस शौक को काफी शिद्दत से पूरा कर रहे हैं। मिहिर का कहना है कि,’इससे एक साथ दो-दो फायदे होते हैं। पहला तो यह कि इससे उन्हें मिलने-जुलने का फायदा होता है। दूसरा यह कि डांस के साथ-साथ उनकी कसरत भी हो जाती है। कुछ लोग तो इस ट्रेंनिग के बाद बकायदा बॉलरूम और साल्सा डांस प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेने लगते हैं।’


हेल्पएज इंडिया की मानें तो देश में इस वक्त  आठ करोड़ बुजुर्ग रह रहे हैं। 2025 तक इनकी तादाद 17.7 करोड़ हो जाएगी। निश्चित तौर पर यह एक बहुत बड़ा बाजार है, जिसमें अभी काफी ज्यादा संभावनाएं हैं। पिरामिड रिटेल के नंदन परीमल ने अपने छठे फैमिली इंटरटेनमेंट सेंटर को हाल ही में लॉन्च किया है।


उनका कहना है कि,’इसमें ज्यादा जोर हमने परिवार के बुजुर्ग सदस्यों पर दिया है। इसलिए तो हमने गेम्स और वातावरण थोड़ा गंभीर रखा है।’ परीमल तो अब उत्तर और पश्चिम भारत में भी अपने स्टोर खोलने की  सोच रहे हैं।

First Published - March 27, 2008 | 12:55 AM IST

संबंधित पोस्ट