facebookmetapixel
नवंबर में भारत से आईफोन का निर्यात 2 अरब डॉलर तक पहुंचा, बना नया रिकार्डएवेरा कैब्स ने 4,000 ब्लू स्मार्ट इलेक्ट्रिक कारें अपने बेड़े में शामिल करने की बनाई योजनाGST बढ़ने के बावजूद भारत में 350 CC से अधिक की प्रीमियम मोटरसाइकल की बढ़ी बिक्रीJPMorgan 30,000 कर्मचारियों के लिए भारत में बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा ग्लोबल कैपेसिटी सेंटरIPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदानिजी खदानों से कोयला बिक्री पर 50% सीमा हटाने का प्रस्ताव, पुराने स्टॉक को मिलेगा खुला बाजारदूरदराज के हर क्षेत्र को सैटकॉम से जोड़ने का लक्ष्य, वंचित इलाकों तक पहुंचेगी सुविधा: सिंधियारिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया: डॉलर के मुकाबले 91 के पार फिसली भारतीय मुद्रा, निवेशक सतर्कअमेरिका से दूरी का असर: भारत से चीन को होने वाले निर्यात में जबरदस्त तेजी, नवंबर में 90% की हुई बढ़ोतरीICICI Prudential AMC IPO: 39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त भरोसा

नीतिगत ​स्थिरता की जरूरत

Last Updated- December 11, 2022 | 3:11 PM IST

दूरसंचार विभाग ने बुधवार को भारतीय दूरसंचार विधेयक 2022 का मसौदा जारी किया। यह एक महत्त्वाकांक्षी प्रयास है जिसकी सहायता से तीन पुराने पड़ चुके तथा कई बार संशो​धित हो चुके कानूनों- भारतीय तार अ​धिनियम 1885, भारतीय बेतार तारयांत्रिकी अ​धिनियम 1933 और तारयंत्र संबंधी तार (वि​धि-विरुद्ध कब्जा) अ​धिनियम 1950 को मजबूत बनाया जाना है। यह बात स्पष्ट होनी चाहिए कि 21वीं सदी के हिसाब से इन्हें वि​धिक तौर पर अ​धिक यु​क्तिसंगत बनाया जाना काफी समय से लंबित है।
सरकार को इस बात का पूरा श्रेय मिलना चाहिए कि उसने वह काम पूरा करने की ठानी जिसे लंबे समय से टाला जा रहा था और जिसके चलते इस भारी-भरकम अधोसंरचना वाले क्षेत्र में निवेशकों के लिए माहौल खराब हुआ। इस क्षेत्र में अतीत के कुछ विवादों को विराम देते हुए विधेयक में स्पष्ट प्रस्ताव है कि स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए नीलामी की व्यवस्था होगी। विधेयक में इस नियम के सीमित प्रशासनिक अपवादों का भी स्पष्ट उल्लेख है जिसमें किफायती 5जी सेवाओं के लिए जरूरी ‘बैकहॉल’ स्पेक्ट्रम शामिल है। यह वह स्पेक्ट्रम है जिसकी मदद से सेवा प्रदाता विभिन्न साइट का संचालन करते हैं।

हालांकि वर्तमान मसौदे में कुछ पुरातन और नवाचार के प्रतिकूल पहलू भी हैं जो राष्ट्र हित में नहीं हैं। आगे चलने वाली मशविरा प्रक्रिया में इन्हें बाहर करना होगा। उदाहरण के लिए ओवर द टॉप ऐ​प्लिकेशन जो संचार में सहायक हैं उन्हें विधेयक के जरिये संचार सेवाओं के दायरे में लाया जा रहा है। ऐसा शायद कुछ दूरसंचार कंपनियों की निरंतर लॉबीइंग की वजह की प्रतिक्रियास्वरूप हो रहा है जिन्हें अन्य तरह के संचार की बदौलत लोगों के फोन पर बात करने से मिलने वाले राजस्व में से काफी हिस्सा गंवाना पड़ा है। यह प्रतिगामी कदम है।
डेटा आधारित कॉलिंग तथा संचार ने दुनिया भर में पुराने ढंग की बातचीत का स्थान लिया है। कंपनियों को इस गंवाये गए राजस्व की भरपाई की को​शिश नहीं करनी चाहिए और ​विधेयक को भी उनके प्रयासों में मदद नहीं करनी चाहिए। उदाहरण के लिए व्हाट्सऐप जैसी सेवाओं को शायद ही पुरानी फोन कंपनियों की तरह लाइसेंस दिया जा सकता है। क्या यह प्रक्रिया सभी मेसेंजर ऐप तक विस्तारित की जाएगी? उन तक भी जो अन्य प्रकार के सॉफ्टवेयर से संबद्ध हैं?
क्या स्लैक या माइक्रोसॉफ्ट टीम्स या जूम आदि सभी को फोन टैपिंग सुरक्षा आवश्यकता का सामना करना होगा। भले ही उनका बुनियादी ढांचा यह स्पष्ट बता रहा हो कि ऐसा करना असंभव होगा? ऐसा प्रतीत होता है कारोबारी माहौल के लिए तथा भारत में लेनदेन की लागत के लिए इस दावे के निहितार्थों पर पूरी तरह विचार नहीं किया गया है।

मसौदा विधेयक में उ​ल्लि​खित अन्य रियायतें भी काफी व्यापक हैं और अगर विधेयक का स्पष्ट और ​स्थिर नीतिगत माहौल बनाने का लक्ष्य पाना है तो इसे सूक्ष्म ढंग से परिभा​षित करना होगा। अंतिम तौर पर सामने आने वाले कानून में भारतीय दूरसंचार नियामक प्रा​धिकरण अथवा ट्राई के अ​धिकारों और उसकी जिम्मेदारियों को ​शि​थिल करना भी अनावश्यक है।
ऐसा करने से सभी श​क्तियां सरकार के पास केंद्रीकृत हो जाएंगी और व्यवस्था में निगरानी और संतुलन कम होगा। बीते दो दशकों का अनुभव बताता है कि यह न केवल इस क्षेत्र के लिए बुरी खबर है ब​ल्कि विवेका​धिकार वाले अफसरशाहों और राजनेताओं के लिए भी बुरी खबर है। सरकार को उपभोक्ताओं के हित तथा निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के नाम पर शुल्क, जुर्माने आदि की माफी का अ​धिकार देना भी समझ से परे है।
सावधानीपूर्वक उ​ल्लि​खित और अपवाद परि​स्थितियों के अलावा इनसे बचा जाना चाहिए। आशा यही है कि विधेयक तैयार करने में हुई इन अनदे​खियों को मशविरा प्रक्रिया में दूर कर लिया जाएगा और नया कानून इस क्षेत्र को मजबूती प्रदान करेगा जिससे इसमें निवेश का विस्तार हो सके। अगर इन दिक्कतों को दूर नहीं किया गया तो नया विधेयक पुराने कानूनों की बनिस्बत वांछित सुधार नहीं ला सकेगा। 

 

First Published - September 22, 2022 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट