साल 2022 में कई कंपनियों के आईपीओ आए, कुछ ने निवेशकों की जेब भरी तो कुछ के लिए इनमें पैसा लगाना भारी पड़ गया। आइए एक नजर डालते हैं, किस IPO ने दिया कितना रिटर्न। किस कंपनी में पैसा लगाने का हुआ फायदा तो कहां डूबे निवेशकों के पैसे।