केंद्रीय बजट, 2025 को लेकर जम्मू कश्मीर के डोडा में लैवेंडर किसानों को सरकार से काफी उम्मीदें हैं।
दरअसल जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में लैवेंडर किसान गंभीर वित्तीय संकट से जुझ रहे हैंं, दरअसल लैवेंडर तेल की बिक्री में गिरावट की वजह से किसान अपनी फसलों को खुद ही नष्ट करने को मजबूर हैं। ऐसे में किसान अब एक फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से आस लगाए बैठे हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उनकी मदद करेंगी।
जम्मू-कश्मीर की डोडा क्षेत्र से पूरी दुनिया में लैवेंडर की खुश्बू बिखेरने वाले इन किसानों को लेकर देखें बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी की ये वीडियो स्टोरी…
ये भी देखें – बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी मल्टीमीडिया –https://hindi.business-standard.com/multimedia/video
Also watch – Video: Budget: इस आम-बजट में बस्तर की ढोकरा कला के कारीगरों को क्या है वित्तमंत्री से आस?
Video: Budget: क्या इस Union Budget में वित्तमंत्री से मदद पा सकेंगे बनारसी रेशम शिल्प के कारीगर?