न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने शुक्रवार को कहा कि उभरते बहुध्रुवीय विश्व में भारत एक ‘‘भू-राजनीतिक शक्ति’’ के रूप में उभर रहा है।
पीटर्स ने यह भी कहा कि भारी अनिश्चितता के समय में, वेलिंगटन ने रक्षा और सुरक्षा के मामलों पर नई दिल्ली के साथ और नजदीकी से काम करने के लिए कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उत्पन्न तनाव के मद्देनजर, न्यूजीलैंड के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह भारत और अन्य समान विचारधारा वाले साझेदारों के साथ मिलकर काम करे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि क्षेत्र स्वतंत्र और खुला रहे और सभी देश शांति और सुरक्षा को आधार प्रदान करने वाले कानूनों का सम्मान करें।’’