मंगलवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी रही और सेंसेक्स और निफ्टी में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। इससे कारोबारी सत्र का समापन तेज बढ़त के साथ हुआ। अलग-अलग सेक्टरों में मूल्य आधारित खरीदारी और वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों से बाजार को रफ्तार मिली।
अनुकूल डोमेस्टिक मेक्रोइकोनॉमिक डाटा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत रुपये और उपभोग को बढ़ावा देने के लिए चीन द्वारा हाल में किए गए प्रोत्साहन उपायों से भी तेजी को समर्थन मिला।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,131 अंक बढ़कर 75,301 पर जबकि एनएसई निफ्टी 325 अंक चढ़कर 22,834 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में जोमैटो, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टूब्रो सबसे ज्यादा चढ़े। वहीं बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लुढ़के।
देखें सारे वीडियो- बिजनेस स्टैंडर्ड मल्टीमीडिया