सर्दियों में जैसे-जैसे पारा लुढ़कता है लोग अपने घरों के बाहर लगे पईपों की सुरक्षा को लेकर चिंतित होने लगते हैं अगर आप भी उन्हीं चिंतित लोगों में से हैं तो अब घबराने कि बात नहीं है, क्योंकि जम्मू- कश्मीर के बांदीपुरा में शिक्षक और छात्राओं के एक ग्रुप ने ऐसा अनोखा आविष्कार किया है जो आपकी चिंताओं पर सदा के लिए विराम लगा देगी। इस ग्रुप ने एक सोलर हीटिंग जैकेट का आविष्कार किया, जानिए वीडियो में “सोलर हीटिंग जैकेट” काम कैसे करता है..