आपका पैसा

500 रुपये के नकली नोट को लेकर वायरल स्टोरी का क्या है सच, RBI ने कही यह बात

सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा वीडियों पूरी तरह से फर्जी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 26, 2023 | 5:51 PM IST

पिछले कुछ सालों में भारतीय नोटों को लेकर लोगों में अलग-अलग तरह की कन्फ्यूजन देखने को मिली है। कभी 100 रुपये के नोट को लेकर कोई बवाल तो कभी दो हजार रुपये के नोट की वापसी को लेकर कन्फ्यूजन।

अब नया मामला 500 रुपये के नोट को लेकर है। दरअसल वायरल हो रही ये जानकारी 500 रुपये के नोट (500 Rupees Note) को लेकर हैं। अगर ये वायरल मैसेज आपके पास आया होगा तब आपके मन में भी काफी सारे सवाल उठें होंगे। लेकिन RBI ने इस खबर को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

बता दें कि 500 रुपये के नोटों के आने के बाद बाजार में दो प्रकार के 500 रुपये के नोट (500 Rupees Note) चल रहे हैं। इसमें हैरान करने बात है ही कि इन दोनों नोटों में जरा सा अंतर है।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह के नोटों को नकली बताया जा रहा है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियों भी देखने को मिला था। इस वीडियों में इस नोट के बारे में जानकारी शेयर की गई है। लेकिन वीडियों से पहले यहां पर जानिए कि कौन सा नोट असली है।

अब PIB ने किया Fact Check

बता दें सोशल मीडिया पर एक वीडियों काफी जोरों से वायरल हो रहा है जिसमें 500 रुपये का नोट फेक (Fake 500 Rupees Note) बताया जा रहा है।

इसके बारे में PIB ने Fact Check किया और हकीकत को सामने पेश किया है। वीडियों में बताया जा रहा है कि आपको इस तरह के 500 रुपये का नोट नहीं लेना चाहिए। जिसमें हरी पट्टी RBI के गवर्नर के सिग्नेचर के पास से होकर गुजरती है या फिर गांधी जी की तस्वीर के एकदम से पास में हो।

हालांकि, सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा वीडियों पूरी तरह से फर्जी है। इसके बाद RBI ने इसको लेकर कहा कि बाजार में चल रहे दोनों ही प्रकार के नोट वैलिड हैं। अगर आपके पास इस तरह के नोट हैं या फिर कहीं मिल जाते हैं तो किसी भी तरह की परेशानी वाली बात नहीं है।

First Published : June 26, 2023 | 5:51 PM IST