Representative Image
Aadhaar Card Verification: आज के समय में आधार कार्ड देश में सबसे अहम पहचान पत्र बन चुका है। यह आईडी प्रूफ के तौर पर हर जगह मान्य होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर 12 अंकों वाला नंबर आधार नहीं होता? जी हां, हाल के दिनों में फर्जी आधार कार्ड के कई मामले सामने आए हैं, जिनका इस्तेमाल गलत उद्देश्यों के लिए किया गया।
इसीलिए अगर आप अपने घर में किसी को किराए पर रखने जा रहे हैं या किसी को नौकरी देने वाले हैं, तो उसका आधार नंबर वेरिफाई करना बेहद जरूरी है। बिना जांच के किसी भी दस्तावेज को सही मान लेना जोखिम भरा हो सकता है।
कई बार देखा गया है कि लोग कागज पर छपे फर्जी आधार कार्ड बनवा लेते हैं, लेकिन असली और नकली की पहचान UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर की जा सकती है। वहां आप आसानी से आधार नंबर डालकर वेरिफिकेशन कर सकते हैं कि वह असली है या नहीं।
यह छोटा सा कदम आपको बड़ी परेशानी से बचा सकता है और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह जरूरी है।
यह भी पढ़ें: रजिस्टर्ड नंबर पर नहीं आ रहा Aadhaar OTP? ये हो सकती है वजह, जानें आसान समाधान
फ्री में कर सकते हैं आधार नंबर की वेरिफिकेशन, UIDAI देता है ये सुविधा
अगर आपके पास किसी का आधार नंबर है और आप जानना चाहते हैं कि वो नंबर असली है या नहीं, तो इसके लिए UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) एक बेहद आसान और फ्री सुविधा देता है। इससे आप किसी भी आधार नंबर को वेरिफाई कर सकते हैं। इसमें कोई शुल्क नहीं लगता और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जा सकती है।
यदि डाला गया नंबर असली है और वह डिएक्टिवेट नहीं हुआ है, तो वेबसाइट पर उसका स्टेटस दिखाई देगा। इससे आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आधार नंबर वैध है।
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Validity: क्या आधार कार्ड की भी होती है एक्सपायरी डेट? जानिए UIDAI का जवाब
इसके अलावा आप ‘Aadhaar QR Scanner’ नाम का ऐप भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे QR कोड के जरिए आधार कार्ड की वैधता चेक की जा सकती है।
आज के समय में आधार कार्ड की डुप्लिकेशन और फर्जीवाड़े की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में अगर आपको कोई आधार नंबर दिया गया है, तो यह जांचना जरूरी है कि वह असली है या नहीं। UIDAI की यह फ्री सर्विस इसी उद्देश्य से शुरू की गई है ताकि नागरिक खुद वेरिफिकेशन कर सकें।
UIDAI ने लॉन्च किया अपडेटेड आधार ऐप, मोबाइल से कहीं भी कर सकेंगे पहचान
अब आधार कार्ड की वेरिफिकेशन प्रक्रिया और भी आसान हो गई है। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने एक नया अपडेटेड आधार ऐप पेश किया है, जिसमें चेहरे की पहचान (Face ID authentication) के जरिए वेरिफिकेशन की सुविधा दी गई है। इसके तहत अब लोगों को अपने साथ फिजिकल आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी रखने की जरूरत नहीं है।
सरकार ने इस नई सुविधा को लागू कर डिजिटल पहचान प्रणाली में एक नया मुकाम तय कर दिया था। इस अपग्रेडेड ऐप की मदद से आधार यूजर कहीं भी और कभी भी सिर्फ चेहरे की स्कैनिंग से अपनी पहचान सत्यापित कर सकते थे। यानी स्मार्टफोन से फेस स्कैन करने मात्र से आपकी पहचान हो जाती है।
यह बदलाव UIDAI द्वारा डिजिटल इंडिया के विज़न को आगे बढ़ाने के तहत किया गया था, जिससे दस्तावेज़ों की भौतिक कॉपी की अनिवार्यता समाप्त हो गई थी और पहचान की प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस और डिजिटल हो गई थी।