Representative Image
Aadhaar Card Update: अगर आपके मोबाइल पर आधार कार्ड से जुड़ा OTP नहीं आ रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। यह समस्या कई लोगों को होती है और इसका हल भी आसान है।
आधार कार्ड आज के समय में एक बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है। सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में इसका इस्तेमाल पहचान और पते के प्रमाण के तौर पर होता है। जब भी आप आधार से जुड़ा कोई काम करते हैं—जैसे ई-केवाईसी (e-KYC), पते में बदलाव या किसी सेवा का वेरिफिकेशन—तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि OTP आने में देरी हो जाती है या फिर आता ही नहीं।
आइए, जानते हैं इसके पीछे क्या कारण हो सकता है…
OTP क्यों नहीं आता?
अगर आपके मोबाइल पर OTP नहीं आ रहा है, तो इसकी एक वजह यह हो सकती है कि आपने जो नंबर आधार में रजिस्टर्ड कराया था, वह अब बंद हो गया है। या फिर आपने नया मोबाइल नंबर ले लिया है, लेकिन उसे अभी तक आधार में अपडेट नहीं करवाया है।
इसका समाधान यह है कि सबसे पहले यह चेक करें कि आधार में जो नंबर रजिस्टर्ड है, वह अभी भी चालू है या नहीं। अगर नंबर बदल गया है या बंद हो गया है, तो आपको अपना नया मोबाइल नंबर आधार में अपडेट करवाना होगा। तभी आपको OTP मिलना शुरू होगा और आधार से जुड़ी ऑनलाइन सेवाएं ठीक से काम करेंगी।
कैसे अपडेट करें मोबाइल नंबर?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना है? जानिए आसान तरीका
अगर आपने आधार सेंटर पर फॉर्म जमा कर दिया है, तो अगला स्टेप है बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन। इसमें आपकी फिंगरप्रिंट स्कैनिंग, आंखों की स्कैनिंग और फोटो क्लिक की जाती है। यह प्रक्रिया पोस्ट ऑफिस में भी कराई जा सकती है, जो कि एक वैकल्पिक विकल्प है।
अगर आप सिर्फ मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इसके लिए ₹50 शुल्क देना होता है।
कैसे चेक करें अपडेट का स्टेटस?
डिस्क्लेमर: आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट और दिशानिर्देशों पर आधारित है। अपडेट प्रक्रिया में बदलाव संभव है, इसलिए किसी भी अपडेट से पहले UIDAI की वेबसाइट या नजदीकी आधार सेवा केंद्र से पुष्टि जरूर करें।