आपका पैसा

Vehicle Loans: कार-बाइक खरीदने के लिए भारत में जमकर लोन ले रहे लोग, एक साल में 22% की हुई बढ़ोतरी

जून में पिछले साल के इसी समय की तुलना में ज्यादा कारें और बाइकें बिकीं और लोगों ने जमकर व्हीकल लोन लिए।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- July 12, 2023 | 7:52 PM IST

भले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। भारत में ज्यादा से ज्यादा लोग कार और बाइक जैसे वाहन खरीदने के लिए लोन ले रहे हैं। वाहनों के लिए लोन की धनराशि मई 2021 में 3.65 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर मई 2023 में 5.09 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष में 22% की वृद्धि है। इसका मतलब यह है कि बहुत से लोग वाहन खरीद रहे हैं और उनके भुगतान के लिए लोन का उपयोग कर रहे हैं।

जून में पिछले साल के इसी समय की तुलना में ज्यादा कारें और बाइकें बिकीं। लोग अभी भी कार और बाइक खरीदना चाहते हैं, लेकिन यह ज्यादा महंगा होता जा रहा है क्योंकि कीमतें और लोन महंगे हो रहे हैं। अपने बड़े सपनों को पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग कार खरीदना चाहते हैं। साथ ही उनके पास खर्च करने के लिए अच्छा पैसा है, और कार खरीदने के लिए लोन प्राप्त करना उनके लिए आसान है।

भारत में अप्रैल से जून के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में ज्यादा कारें बिकीं। हालांकि कुछ प्रकार की कारों की बिक्री में थोड़ी कमी आई है, कुल मिलाकर, कार उद्योग को अच्छी बारिश और कम कीमतों के कारण वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि, उद्योग उच्च ब्याज दरों को लेकर चिंतित है, जिससे लोगों के लिए कार खरीदना कठिन हो सकता है।

First Published : July 12, 2023 | 7:52 PM IST