facebookmetapixel
H1-B वीजा शुल्क बढ़ोतरी के आदेश के बाद अमेरिका की ऑनलाइन बुकिंग में अचानक उछालक्रिकेट और आतंक के खिलाफ जंग में फर्क करना जरूरी, पाकिस्तान के साथ संबंधों पर नए सिरे से विचार होजेनरेटिव एआई बनाम मीडिया: कॉपीराइट, मुआवजे और मौलिक रचनात्मकता की जंग तेजअमेरिका ने H1B वीजा शुल्क 1 लाख डॉलर किया, अमेजॉन-माइक्रोसॉफ्ट-TCS जैसी दिग्गज कंपनियां सीधे प्रभावितब्रोकरों की संस्था ने मैजिकब्रिक्स के साथ मतभेद सुलझाए, फिर से साथ काम करेंगे!बाजार हलचल: विक्स में 2021 से ही बनी हुई है शांति, IPO की बहार; ब्लिंकइट पर एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने लगाया दांवFPI ने सितंबर में अब तक शेयरों से 7,945 करोड़ रुपये निकाले; ऑटो और पावर सेक्टर से निकाला पैसाराजस्थान का ग्वार गम उद्योग पटरी से उतरा, जोधपुर की मिलें बंद; हरियाणा-गुजरात बने नए केंद्रपीयूष गोयल की अमेरिका यात्रा पर बढ़ी नजरें, व्यापार समझौते पर जल्द हो सकता है निष्कर्ष!ऑटो सेक्टर में मारुति सुजूकी की जबरदस्त रफ्तार: प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ा

जुलाई के अंत तक 2000 के 88% नोट बैंकों के पास लौटे: RBI

आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) ने लोगों से कहा है कि वे अगले दो महीनों में अपने 2000 रुपये के नोट बैंक में जमा कर लें या उन्हें दूसरे नोटों से बदल लें।

Last Updated- August 01, 2023 | 6:08 PM IST
Banks to open on sunday

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि उन्हें 31 जुलाई, 2023 तक लोगों से कुल 3.14 ट्रिलियन करोड़ रुपये वैल्यू के 2000 रुपये के बैंक नोट वापस मिले हैं। 2000 रुपये के सभी बैंक नोटों में से 88 प्रतिशत (19 मई, 2023 तक का सर्कुलेशन) आरबीआई को वापस कर दिया गया है।

मुख्य बैंकों से जुटाए गए आंकड़ों से पता चलता है कि बैंकों में वापस लाए गए 2000 रुपये के सभी नोटों में से करीब 87 फीसदी नोट लोगों के खातों में जमा के तौर पर डाल दिए गए थे। बाकी विभिन्न मूल्यों वाले अन्य प्रकार के बैंकनोटों से एक्सचेंज किए गए।

आरबीआई ने कहा कि 31 मार्च, 2023 में सर्कुलेशन में 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.62 ट्रिलियन रुपये था और 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर यह घटकर 3.56 ट्रिलियन रुपये हो गया।

आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) ने लोगों से कहा है कि वे अगले दो महीनों में अपने 2000 रुपये के नोट बैंक में जमा कर लें या उन्हें दूसरे नोटों से बदल लें। इससे 30 सितंबर, 2023 से ठीक पहले ऐसा करने की कोशिश करने वाले लोगों की एक बड़ी भीड़ से बचने में मदद मिलेगी। इसलिए, अंतिम समय की किसी भी समस्या से बचने के लिए इसे अभी करना बेहतर है।

First Published - August 1, 2023 | 6:08 PM IST

संबंधित पोस्ट