facebookmetapixel
‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेत

जुलाई के अंत तक 2000 के 88% नोट बैंकों के पास लौटे: RBI

आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) ने लोगों से कहा है कि वे अगले दो महीनों में अपने 2000 रुपये के नोट बैंक में जमा कर लें या उन्हें दूसरे नोटों से बदल लें।

Last Updated- August 01, 2023 | 6:08 PM IST
Banks to open on sunday

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि उन्हें 31 जुलाई, 2023 तक लोगों से कुल 3.14 ट्रिलियन करोड़ रुपये वैल्यू के 2000 रुपये के बैंक नोट वापस मिले हैं। 2000 रुपये के सभी बैंक नोटों में से 88 प्रतिशत (19 मई, 2023 तक का सर्कुलेशन) आरबीआई को वापस कर दिया गया है।

मुख्य बैंकों से जुटाए गए आंकड़ों से पता चलता है कि बैंकों में वापस लाए गए 2000 रुपये के सभी नोटों में से करीब 87 फीसदी नोट लोगों के खातों में जमा के तौर पर डाल दिए गए थे। बाकी विभिन्न मूल्यों वाले अन्य प्रकार के बैंकनोटों से एक्सचेंज किए गए।

आरबीआई ने कहा कि 31 मार्च, 2023 में सर्कुलेशन में 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.62 ट्रिलियन रुपये था और 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर यह घटकर 3.56 ट्रिलियन रुपये हो गया।

आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) ने लोगों से कहा है कि वे अगले दो महीनों में अपने 2000 रुपये के नोट बैंक में जमा कर लें या उन्हें दूसरे नोटों से बदल लें। इससे 30 सितंबर, 2023 से ठीक पहले ऐसा करने की कोशिश करने वाले लोगों की एक बड़ी भीड़ से बचने में मदद मिलेगी। इसलिए, अंतिम समय की किसी भी समस्या से बचने के लिए इसे अभी करना बेहतर है।

First Published - August 1, 2023 | 6:08 PM IST

संबंधित पोस्ट