कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दिसंबर महीने की पहली तारीख से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई। साथ ही कीमतों में यह कमी सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए है। घरों में इस्तेमाल किये जाने वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दिसंबर 1 से मासिक मूल्य संशोधन के तहत एलपीजी वाणिज्यिक सिलेंडरों की कीमतों में 10 रुपये की कटौती की गई है। यह कटौती केवल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों पर लागू होगी, जबकि घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले महीने भी कमर्शियल सिलेंडरों के दाम 5 रुपये घटाए गए थे।
इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब दिल्ली में 1,590.50 रुपये से घटकर 1,580.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1,684 रुपये, मुंबई में 1,531.50 रुपये और चेन्नई में 1,739.50 रुपये तय की गई है। नई दरों के साथ होटल और रेस्तरां जैसे कमर्शियल प्रतिष्ठानों की इनपुट लागत में हल्की कमी आएगी। यह कटौती पिछले महीने की 5 रुपये की कमी के बाद लागू की गई है।
पिछले महीने जहां वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडरों के दाम 5 रुपये घटे थे, वहीं एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में करीब 1 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं के अनुसार, दिल्ली में जेट ईंधन की कीमत 777 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर 94,543.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई थी।