आपका पैसा

कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतें घटीं, दिसंबर से ₹10 सस्ता; जेट ईंधन हुआ महंगा

इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब दिल्ली में 1,590.50 रुपये से घटकर 1,580.50 रुपये में मिलेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 01, 2025 | 11:00 AM IST

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दिसंबर महीने की पहली तारीख से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई। साथ ही कीमतों में यह कमी सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए है। घरों में इस्तेमाल किये जाने वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दिसंबर 1 से मासिक मूल्य संशोधन के तहत एलपीजी वाणिज्यिक सिलेंडरों की कीमतों में 10 रुपये की कटौती की गई है। यह कटौती केवल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों पर लागू होगी, जबकि घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले महीने भी कमर्शियल सिलेंडरों के दाम 5 रुपये घटाए गए थे।

चारों महानगरों के नए भाव

इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब दिल्ली में 1,590.50 रुपये से घटकर 1,580.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1,684 रुपये, मुंबई में 1,531.50 रुपये और चेन्नई में 1,739.50 रुपये तय की गई है। नई दरों के साथ होटल और रेस्तरां जैसे कमर्शियल प्रतिष्ठानों की इनपुट लागत में हल्की कमी आएगी। यह कटौती पिछले महीने की 5 रुपये की कमी के बाद लागू की गई है।

एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतें बढ़ी

पिछले महीने जहां वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडरों के दाम 5 रुपये घटे थे, वहीं एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में करीब 1 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं के अनुसार, दिल्ली में जेट ईंधन की कीमत 777 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर 94,543.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई थी।

First Published : December 1, 2025 | 10:36 AM IST