प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत पेंशन लेने वाले रिटायर्ड लोगों के लिए एक जरूरी पहचान है। इसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा मैनेज किया जाता है। यह 12 अंकों का नंबर पेंशन को ट्रैक करने, रिकॉर्ड अपडेट करने या शिकायत दर्ज करने में मदद करता है। अगर आपका PPO नंबर खो गया है या आपको PPO डॉक्यूमेंट नहीं मिला है, तो इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से आप पा सकते हैं।
1. EPFO पेंशनर्स पोर्टल की मदद से
EPFO के आधिकारिक पेंशनर्स पोर्टल पर जाएं। ‘अपना PPO नंबर जानें’ सेक्शन में, अपनी रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट नंबर या EPS मेंबर ID दर्ज करें। अगर आपका डिटेल EPFO के रिकॉर्ड से मेल खाता है, तो आपका PPO नंबर तुरंत दिखाई देगा।
2. UMANG ऐप की मदद से
सरकार का UMANG (यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) ऐप एक आसान विकल्प देता है। लॉगिन करने के बाद, ‘EPFO’ सर्विस में जाएं, फिर ‘पेंशनर सर्विस’ में जाकर ‘अपना PPO नंबर जानें’ चुनें। आप अपने आधार या पेंशन से जुड़े बैंक अकाउंट डिटेल देकर PPO नंबर ले सकते हैं।
Also Read: New PAN Card: बिना झंझट 10 मिनट में बनवाएं PAN कार्ड, बस करना होगा इतना सा काम; जानें पूरा प्रोसेस
3. डिजिलॉकर
EPFO ने डिजिटल इंडिया पहल के तहत डिजिलॉकर के माध्यम से PPO सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा भी शुरू की है।
– डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं।
– साइन अप करें और अपने आधार को लिंक करें (सुनिश्चित करें कि आपका आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर OTP वेरिफिकेशन के लिए सक्रिय हो)।
– ‘जारी किए गए डॉक्यूमेंट्स’ में “कर्मचारी भविष्य निधि संगठन” खोजें और अपना PPO नंबर और पेंशन से जुड़े बैंक अकाउंट के अंतिम चार अंक डालें।
– वेरिफिकेशन के बाद, आपका PPO सर्टिफिकेट EPFO के रिकॉर्ड से सीधे मिल जाएगा।
अगर आप ऑनलाइन तरीकों में सहज नहीं हैं, तो अपनी पेंशन देने वाले बैंक के ब्रांच में जाएं। अपनी पेंशन से जुडे़ सेविंग अकाउंट का नंबर बैंक अधिकारी को दें। वे अपने सिस्टम से आपका PPO नंबर निकालकर आपको दे सकते हैं।
PPO नंबर मिलने के बाद, अपने PPO डॉक्यूमेंट की डिजिटल कॉपी सहेजें या नंबर को सुरक्षित रूप से लिख लें। यह लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने, पेंशन डेटा को अपडेट करने और EPFO के माध्यम से किसी भी सर्विस लेने के लिए जरूरी होता है।