facebookmetapixel
Buying Gold on Diwali: सोना खरीदने से पहले जानें गोल्ड की प्योरिटी कैसे जांचें, आसान तरीका जो हर निवेशक को जानना चाहिएEmirates NBD ने RBL बैंक में 51% हिस्सेदारी के लिए बढ़ाया कदम; ₹15,000 करोड़ में हो सकता है सौदाCanara Robeco IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, एक क्लिक में चेक करें स्टेटस; GMP से क्या मिल रहे संकेतNPS में हर महीने ₹10,000 निवेश करने पर मिलेगी इतनी पेंशन, रिटर्न जानकर होंगे हैरान! कैलकुलेशन से समझेंनिवेशक ध्यान दें: HDFC AMC 15 अक्टूबर को करेगा पहले बोनस शेयर का ऐलान, जानें अन्य डिटेल्सDiwali stock picks: SBI, Infosys समेत इन 12 तगड़े स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, ब्रोकरेज ने जताई अच्छे रिटर्न की उम्मीदLG Electronics IPO: दिवाली से पहले धमाकेदार रिटर्न, 51% प्रीमियम पर लिस्टिंग; निवेशकों को हर लॉट पर ₹7475 का मुनाफाGold Silver Price Today: दिवाली से पहले सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना पहली बार सवा लाख पारLG Electronics Share: एलजी पर 4 ब्रोकरेज सुपर बुलिश; ‘BUY’ रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज; 58% तक अपसाइड का अनुमानSilver ETF Investment: इस दिवाली सिल्वर ETF में निवेश करने से पहले समझें 5-12% प्रीमियम का जोखिम

Post Office FD vs RD: 5 लाख के जमा पर कहां बनेगा ज्यादा मुनाफा? देखें पूरा कैलकुलेशन

पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) भारत में सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्पों में से हैं।

Last Updated- February 18, 2025 | 8:35 AM IST
Post Office FD vs RD: Where will you make more profit on an investment of Rs 5 lakh? See full calculation 5 लाख के निवेश पर कहां बनेगा ज्यादा मुनाफा? देखें पूरा कैलकुलेशन 5 लाख के निवेश पर कहां बनेगा ज्यादा मुनाफा? देखें पूरा कैलकुलेशन

Post Office FD vs RD: पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) भारत में सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्पों में से हैं। इन स्कीम्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनमें मिलने वाला रिटर्न गारंटीड है और रिस्क फ्री होता है। लेकिन इन दोनों स्कीम्स में पैसे को बढ़ाने का तरीका एकदम अलग है। FD में एकमुश्त राशि जमा (lump sum deposit) कर तय ब्याज दर पर पैसा बढ़ता है, जबकि RD में आप हर महीने किस्तों (monthly installments) में निवेश कर सकते हैं। हालांकि, कई निवेशक यह तय नहीं कर पाते कि उन्हें RD योजना में निवेश करना चाहिए या FD स्कीम में। अगर आपके पास 5 लाख रुपये हैं और आप इसे अगले 5 साल के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं? तो बड़ा सवाल यह है-कौन सा विकल्प आपको ज्यादा रिटर्न देगा? आइए कैलकुलेशन के जरिए इसे समझते हैं और देखते हैं कि अगले पांच वर्षों में किससे आपको अधिक मुनाफा मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) क्या है?

पोस्ट ऑफिस FD एक स्मॉल सेविंग स्कीम है, जिसे भारतीय डाक (India Post) द्वारा पेश किया जाता है। इसमें व्यक्ति एकमुश्त राशि तय अवधि के लिए जमा कर सकते हैं और उस पर पूर्व-निर्धारित ब्याज दर के अनुसार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

एकमुश्त निवेश के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है, जबकि अधिकतम कोई सीमा नहीं है। पोस्ट ऑफिस FD की अवधि 1 साल से लेकर 5 साल तक होती है। यह एक सरकारी गारंटी वाली निवेश योजना है, जो आकर्षक ब्याज दरों के साथ आपके निवेश को सुरक्षा प्रदान करती है।

Also read: ब्याज दरें घटने के बाद Debt Mutual Fund में बनेगा पैसा? अच्छे रिटर्न के लिए निवेशक कैसे बनाएं दमदार स्ट्रैटेजी

पोस्ट ऑफिस FD पर ब्याज दरें

1 साल की FD पर ब्याज दर- 6.9%
2 साल की FD पर ब्याज दर- 7.0%
3 साल की FD पर ब्याज दर- 7.1%
5 साल की FD पर ब्याज दर- 7.5%

पोस्ट ऑफिस FD टैक्स बेनिफिट्स

पोस्ट ऑफिस FD में 5 साल की अवधि पर टैक्स बचत का फायदा मिलता है। आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत इसमें निवेश पर टैक्स छूट उपलब्ध होती है।

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) क्या है?

पोस्ट ऑफिस RD भी एक स्मॉल सेविंग स्कीम है, जिसे इंडिया पोस्ट द्वारा पेश किया जाता है। इसमें व्यक्ति एक निश्चित अवधि के लिए हर महीने तय राशि जमा कर सकते हैं। इसकी अवधि 1 साल से 5 साल तक होती है। यह एक डिसिप्लिन सेविंग स्कीम, जिसमें हर महीने निवेश करने पर कुल जमा राशि पर ब्याज मिलता है।

पोस्ट ऑफिस RD की मैच्योरिटी पीरियड या परिपक्वता अवधि 5 साल होती है। अकाउंट को 5 साल के लिए और आगे बढ़ाया जा सकता है। इस स्कीम में न्यूनतम मासिक जमा राशि 100 रुपये या उससे अधिक हो सकती है।

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर ब्याज दरें

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट पर 1 जनवरी 2024 से 6.7% का सालना ब्याज मिल रहा है। ब्याज हर तीन महीने (यानी तिमाही) में आपके जमा पैसे में जुड़ता रहेगा और अगले ब्याज की गणना इसी नई राशि पर होगी।

Also read: Arbitrage funds: कम जोखिम में अच्छी कमाई! 1 साल में मिला Bank FDs से ज्यादा रिटर्न, बाजार की उठापटक में ऐसे उठाएं फायदा

5 साल के लिए 5 लाख जमा पर कहां बनेगा ज्यादा मुनाफा?

अगर आपके पास 5 लाख रुपये हैं और आप इसे अगले 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस की FD या RD में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको यह कैलकुलेशन जरूर देखना चाहिए।

पोस्ट ऑफिस FD कैलकुलेशन: 5 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश पर रिटर्न?

समय अवधि: 5 साल
कुल निवेश: 5,00,000 रुपये
सालाना ब्याज दर: 7.5%
संभावति रिटर्न: 2,24,974 रुपये
मैच्योरिटी पर कुल वैल्यू: 7,24,974 रुपये

पोस्ट ऑफिस RD कैलकुलेशन: 10,000 रुपये मंथली निवेश पर रिटर्न?

समय अवधि: 5 साल
कुल निवेश: 6,00,000 रुपये
सालाना ब्याज दर: 6.7%
संभावति रिटर्न: 1,13,659 रुपये
मैच्योरिटी पर कुल वैल्यू: 7,13,659 रुपये

 

(डिस्कलेमर: यहां पोस्ट ऑफिस की FD और RD स्कीम्स की जानकारी दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - February 18, 2025 | 8:35 AM IST

संबंधित पोस्ट