प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिकॉर्ड (PVR) अब DigiLocker पर उपलब्ध हो गया है। इससे लोगों को एक सुरक्षित और तुरंत डिजिटल डॉक्यूमेंट मिल जाता है, जो यात्रा और दूसरे कई कामों के लिए जरूरी होता है। अब कागजी कॉपी रखने या बार-बार स्कैन करके भेजने की झंझट खत्म हो गई है और हर जगह वेरिफिकेशन का काम आसान हो गया है।
यह कदम डिजिटल इंडिया के तहत भरोसेमंद डिजिटल डॉक्यूमेंट्स को बढ़ाने की बड़ी मुहिम का हिस्सा है।
पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिकॉर्ड की सबसे ज्यादा जरूरत नई नौकरी के बैकग्राउंड चेक, वीजा अप्लाई करने और दूसरे कंप्लायंस कामों में पड़ती है, खासकर बैंकिंग, इंश्योरेंस, आईटी सर्विसेज और एविएशन जैसे सेक्टर में। अब तक लोगों को फिजिकल कॉपी या बार-बार स्कैन करके भेजना पड़ता था। DigiLocker के साथ जुड़ने से यह सारी परेशानी खत्म हो गई है, क्योंकि अब यह रिकॉर्ड सीधे सरकार की तरफ से सुरक्षित डिजिटल फॉर्म में मिलता है।
पासपोर्ट से जुड़ी पुलिस वेरिफिकेशन पूरी हो जाने के बाद यह PVR अपने आप DigiLocker के ‘Issued Documents’ सेक्शन में आ जाता है। आप इसे दो तरीकों से ले सकते हैं:
Also Read: टैक्स रिटर्न से लेकर PAN तक: दिसंबर में ये 3 बड़ी डेडलाइन जानना जरूरी
कोई अलग से रिक्वेस्ट या आवेदन करने की जरूरत नहीं है। वेरिफिकेशन पूरा होते ही सिस्टम अपने आप यह डॉक्यूमेंट जारी कर देता है।
नौकरी और यात्रा का काम तेज हो जाएगा: रिक्रूटर्स, HR एजेंसी और ट्रैवल वाले अक्सर पासपोर्ट वेरिफिकेशन का प्रूफ मांगते हैं। अब डिजिटल PVR से सेकंडों में असली डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हैं। इसे देरी और कॉपी की टेंशन खत्म हो जाएगी।
बिल्कुल सुरक्षित और छेड़छाड़ से बचाव: DigiLocker पर मिलने वाला PVR सीधे सरकारी सिस्टम से जारी होता है, इसलिए यह 100% असली होता है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। बैकग्राउंड वेरिफिकेशन में भरोसा बढ़ जाता है, खासकर जहां सिक्योरिटी क्लीयरेंस की जरूरत होती है।
कहीं भी, कभी भी मिलेगा: अचानक ट्रैवल करना हो, ऑनबोर्डिंग फॉर्म भरना हो या कंप्लायंस चेक के लिए डॉक्यूमेंट चाहिए, तुरंत डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं। जो लोग अपने घर-राज्य से दूर रहते हैं या जिनके पास फिजिकल कॉपी नहीं बची, उनके लिए यह बहुत काम की चीज है।
सहमति के साथ डिजिटल शेयरिंग: DigiLocker से आप सिर्फ अधिकृत संस्थाओं के साथ ही यह रिकॉर्ड सुरक्षित तरीके से शेयर कर सकते हैं। अब न अटेस्टेड फोटोकॉपी करानी पड़ेगी, न कूरियर भेजना पड़ेगा और न ही बार-बार अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना पड़ेगा।