आपका पैसा

किराना दुकानदार को ₹141 करोड़ का टैक्स नोटिस: कैसे पैन कार्ड धोखाधड़ी आपको परेशानी में डाल सकती है?

बुलंदशहर के किराना दुकानदार के पैन कार्ड से फर्जी कंपनियां बनाकर 141 करोड़ की बिक्री दिखाई गई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा नोटिस

Published by
अमित कुमार   
Last Updated- September 02, 2025 | 7:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक छोटे से किराना दुकानदार को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब उसे 141 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री का टैक्स नोटिस मिला। दुकानदार का नाम सुधीर है। वह खुरजा के नयागंज इलाके में अपने घर से छोटी सी किराना दुकान चलाते हैं। उनका कहना है कि उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर दिल्ली में छह फर्जी कंपनियां बनाई गईं।

पहले भी मिल चुका है नोटिस

सुधीर को ऐसी परेशानी पहली बार नहीं हुई। साल 2022 में भी उन्हें ऐसा ही एक नोटिस मिला था। उस वक्त उन्होंने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को साफ बता दिया था कि उनका इन कंपनियों से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन इस साल 10 जुलाई को फिर से उन्हें एक नया नोटिस मिला। इस नोटिस में कहा गया कि उनके नाम पर 1,41,38,47,126 रुपये की बिक्री दर्ज हुई है। इतनी बड़ी रकम सुनकर सुधीर हैरान रह गए।

पुलिस ने शुरू की जांच

इस मामले में पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। खुरजा पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि सुधीर के पैन कार्ड का दुरुपयोग कैसे हुआ।

क्या है पैन कार्ड फ्रॉड?

पैन कार्ड फ्रॉड तब होता है, जब कोई दूसरा व्यक्ति आपके पैन कार्ड की जानकारी का गलत इस्तेमाल करता है। इसमें कई तरह की धोखाधड़ी शामिल हो सकती है। जैसे, कोई आपके पैन का इस्तेमाल कर बैंक अकाउंट खोल सकता है। फर्जी कंपनियां बना सकता है। लोन ले सकता है या फिर टैक्स चोरी कर सकता है। ज्यादातर लोग तब इसका पता लगाते हैं, जब उन्हें अचानक टैक्स नोटिस मिलता है या लोन रिकवरी के लिए कॉल आते हैं।

Also Read: कम TDS पर मिला टैक्स नोटिस? CBDT के नए नियम से मिल सकती है राहत

क्यों है यह गंभीर मामला?

पैन कार्ड भारत में वित्तीय लेनदेन के लिए बहुत जरूरी है। इसका गलत इस्तेमाल होने से कई समस्याएं हो सकती हैं। गलत टैक्स नोटिस तो आते ही हैं, साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है। इसके अलावा, सरकारी जांच का सामना भी करना पड़ सकता है।

खुद को कैसे बचाएं?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कुछ सावधानियां बरतकर आप अपने पैन कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं। समय-समय पर अपना क्रेडिट स्कोर चेक करें। इससे पता चलेगा कि आपके नाम पर कोई अनजान लोन या अकाउंट तो नहीं खोला गया। अपने पैन को आधार से लिंक करें। इससे फ्रॉड की संभावना कम हो जाती है। पैन कार्ड की फोटोकॉपी शेयर करते वक्त सावधानी बरतें। जरूरी न हो तो पैन नंबर के कुछ अंक छिपा दें।

छोटे शहरों में भी है खतरा

बुलंदशहर का यह मामला दिखाता है कि पैन कार्ड की चोरी सिर्फ बड़े शहरों की समस्या नहीं है। छोटे शहरों के साधारण लोग भी इसका शिकार हो सकते हैं। इसलिए हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है।

First Published : September 2, 2025 | 7:32 PM IST