facebookmetapixel
PhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असर

LIC Agents Monthly Income: भारत के इस राज्य में LIC एजेंट कमाते हैं सबसे ज्यादा, जानें आपके राज्य में क्या हैं हाल?

पूरे देश में LIC के कुल 13,90,920 एजेंट हैं

Last Updated- August 19, 2024 | 3:43 PM IST
LIC- एलआईसी

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्त मंत्रालय को एक रिपोर्ट दी है जिसमें बताया गया है कि भारत के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में LIC एजेंटों की औसत मंथली इनकम क्या है। डेटा बताता है कि सबसे कम एजेंटों (सिर्फ 273) वाले अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में LIC एजेंटों की औसत मासिक आय सबसे ज्यादा है, जो 20,446 रुपये है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में सबसे कम औसत मासिक आय वाले एजेंट हैं, जहां 12,731 एजेंटों की औसत कमाई 10,328 रुपये महीना है।

अन्य राज्यों में, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा LIC एजेंट हैं, जिनकी संख्या 1.84 लाख से ज्यादा है और उनकी औसत मासिक आय 11,887 रुपये है। महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है जहां 1.61 लाख से ज्यादा एजेंट हैं और उनकी औसत कमाई 14,931 रुपये महीना है। पश्चिम बंगाल तीसरे स्थान पर है जहां 1,19,975 एजेंट हैं और उनकी औसत कमाई 13,512 रुपये महीना है।

तमिलनाडु में 87,347 एजेंट हैं जिनकी औसत मासिक आय 13,444 रुपये है, जबकि कर्नाटक में 81,674 एजेंट हैं जिनकी आय 13,265 रुपये महीना है। राजस्थान में 75,310 एजेंट हैं जिनकी मासिक आय 13,960 रुपये है।

दिल्ली-एनसीआर में LIC एजेंटों की कमाई

दिल्ली-एनसीआर में कुल 40,469 LIC एजेंट हैं और उनकी औसत मासिक कमाई 15,169 रुपये है। ये देश के उन इलाकों में से एक है जहां एजेंट अच्छी कमाई करते हैं। पूरे देश में LIC के कुल 13,90,920 एजेंट हैं, जिससे पता चलता है कि कंपनी का देश भर में एक बड़ा नेटवर्क है।

LIC एजेंट कैसे बनें

योग्यता: कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।
उम्र: कम से कम 18 साल होना चाहिए।

कैसे बनें एजेंट?

  • अपने नज़दीकी LIC ब्रांच ऑफिस जाएं और डेवलपमेंट ऑफिसर से मिलें।
  • ब्रांच मैनेजर आपका इंटरव्यू लेंगे। अगर आप योग्य पाए गए तो आपको ट्रेनिंग के लिए डिवीजनल या एजेंसी ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा।
  • ट्रेनिंग 25 घंटे की होती है जिसमें लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। ट्रेनिंग खत्म करने के बाद आपको इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) की एक परीक्षा देनी होगी।
  • परीक्षा पास करने के बाद आपको एक अपॉइंटमेंट लेटर और आइडेंटिटी कार्ड मिलेगा, जिसके बाद आप एक इंश्योरेंस एजेंट बन जाएंगे।
  • आपको ब्रांच ऑफिस में एक एजेंट के रूप में नियुक्त किया जाएगा और आप अपने डेवलपमेंट ऑफिसर की देखरेख में काम करेंगे।
  • डेवलपमेंट ऑफिसर आपको फील्ड ट्रेनिंग और दूसरी जरूरी जानकारी देंगे, जिससे आपको बाजार में काम करने में मदद मिलेगी।

First Published - August 19, 2024 | 3:43 PM IST

संबंधित पोस्ट