facebookmetapixel
SBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ खुले, इन्फोसिस और जेबीएम ऑटो उछले50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश

ITR: अब जल्दी मिलेगा रिफंड, टैक्स के एडजेस्टमेंट में भी आएगी तेजी

Last Updated- December 02, 2022 | 2:00 PM IST
Tax Refund

इनकम टैक्स रिफंड (Tax Refund) और बकाया टैक्स के एडजेस्टमेंट से संबंधित मामलों का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए आयकर विभाग ने नए निर्देश जारी किए है। इन निर्देशों से टैक्सपेयर्स को जल्दी रिफंड मिलने में बहुत मदद मिलने की संभावना है।

Tax Refund के लंबित मामलों का हल सहीं नहीं होता

आयकर विभाग ने अपने सभी प्रधान मुख्य आयुक्तों सहित अपने शीर्ष अधिकारियों से कहा है कि विभाग ने टैक्सपेयर्स को लंबित रिफंड के खिलाफ बकाया कर मांगों के गलत एडजेस्टमेंट के उदाहरण देखे हैं। विभाग ने कहा कि कर मांगों के गलत वर्गीकरण के कारण ‘सही और संग्रहणीय’ या टैक्सपेयर्स द्वारा दायर शिकायतों पर अधिकारियों से प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं होने के कारण ऐसा होता है। आयकर निदेशालय (सिस्टम) के निर्देशों में कहा गया कि इससे आमतौर पर टैक्सपेयर्स और अधिकारियों के बीच खींचतान ही बढ़ती है।

पहले 30 दिन में आता था जवाब

कानून के तहत कर प्राधिकरण टैक्सपेयर्स को एक सूचना जारी करने के बाद बकाया मांग के कारण रिफंड को एडजेस्ट कर सकता है। बेंगलूरु में विभाग का केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र (Centralized Processing Centre) टैक्सपेयर्स को सूचित करेगा और मूल्यांकन अधिकारी को इसके बारे में सूचित करेगा। टैक्सपेयर्स के पास अधिकारी को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय है। अब तक अधिकारियों के पास कर मांग को सुधारने या पुष्टि करने के लिए 30 दिन का समय था, जिसे सीपीसी को सूचित किया जाना है।

यह भी पढ़े: केंद्र टीका नीति के दस्तावेज पेश करे

अब 21 दिन में आएगा जवाब

विशेषज्ञों ने कहा कि नए निर्देशों से टैक्सपेयर्स की कठिनाइयों को हल करने में मदद मिलेगी। यह निर्देश स्पष्ट करता है कि टैक्सपेयर्स की शिकायतों का जवाब देने के लिए अधिकारी के पास अब केवल 21 दिन का समय हैं। यह सीपीसी को आवंटित अवधि से अधिक रिफंड रखने से रोकता है। एकाउंटिंग फर्म एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के सीनियर पार्टनर रजत मोहन ने कहा, ‘इस दृष्टिकोण से टैक्सपेयर्स के सामने आने वाली कठिनाइयों का तेजी से समाधान होगा।’

आयकर विभाग टैक्स रिटर्न को तेजी से प्रोसेस करने और रिफंड जल्दी जारी करने पर फोकस कर रहा है। आधिकारिक आंकड़ें बताते है कि चालू वित्त वर्ष में 10 नवंबर तक, विभाग ने रिफंड में 1.83 अरब रुपये जारी किए हैं, जो कि एक साल पहले इसी समय जारी किए गए रिफंड की तुलना में 61 फीसदी अधिक है।

First Published - December 2, 2022 | 1:05 PM IST

संबंधित पोस्ट