आपका पैसा

ITR Filing 2025: खुद भरें अपना इनकम टैक्स रिटर्न, वो भी बिना CA के; बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

ITR Filing 2025: आयकर विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध आसान और समझने योग्य स्टेप्स की मदद से आप खुद ऑनलाइन ITR फाइल कर सकते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 03, 2025 | 11:56 AM IST

ITR Filing 2025: अगर आपकी आय सैलरी, बचत खाते पर ब्याज या फ्रीलांसिंग जैसी साधारण स्त्रोतों से है, तो इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। अब इसके लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की मदद लेना जरूरी नहीं है। आयकर विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध आसान और समझने योग्य स्टेप्स की मदद से आप खुद ऑनलाइन ITR फाइल कर सकते हैं।

यहां जानिए ITR ऑनलाइन फाइल करने का आसान तरीका:

स्टेप 1: जरूरी दस्तावेज जुटाएं

ITR फाइल करने से पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी:

  • फॉर्म 16 (अगर आप सैलरीड हैं)
  • बैंक स्टेटमेंट और ब्याज प्रमाण पत्र
  • फॉर्म 26AS
  • एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS)

इन दस्तावेजों से यह सुनिश्चित होगा कि आपकी आय की जानकारी आयकर विभाग की रिकॉर्ड से मेल खाती है।

यह भी पढ़ें: Taxpayer Alert! गलती से भी छिपाई कमाई तो देना पड़ जाएगा 200% तक जुर्माना, ITR फाइल करने वाले जान लें ये बातें

स्टेप 2: इनकम टैक्स पोर्टल पर लॉगिन करें

ITR फाइल करने के लिए आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in पर जाना होगा।
अगर आपका पहले से अकाउंट है, तो PAN, आधार और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
नया यूज़र होने पर PAN, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 3: सही ITR फॉर्म चुनें

आपकी आय के प्रकार के अनुसार आपको सही ITR फॉर्म चुनना होगा:

  • अगर आपकी आय केवल सैलरी और ब्याज से है, तो ITR-1 (सहज) फॉर्म भरें।
  • अगर आपकी आय फ्रीलांसिंग या एक से अधिक स्रोतों से है, तो ITR-2 या ITR-3 फॉर्म का चयन करें।

सही फॉर्म का चयन करने के लिए पहले अपनी आय के सभी स्त्रोतों को साफ-साफ लिख लें।

यह भी पढ़ें: IRCTC New Rules: कन्फर्म टिकट का इंतजार खत्म! अब 4 नहीं, इतने घंटे पहले मिलेगा ट्रेन टिकट का स्टेटस

स्टेप 4: डिटेल्स प्री-फिल करें और जांचें

पोर्टल में आपकी PAN और अन्य डॉक्युमेंट्स से जुड़ी जानकारी पहले से भरी होती है (प्री-फिल्ड)। इन सभी जानकारियों को ध्यान से जांचें और अगर कोई गलती हो, तो उसे ठीक करें।

स्टेप 5: आय और कटौतियां (डिडक्शन्स) घोषित करें

अब आप अपनी कुल आय दर्ज करें और फिर सेक्शन 80C, 80D आदि के तहत मिलने वाली कटौतियों की जानकारी भरें।
आपकी टैक्स देनदारी इन्हीं कटौतियों के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है।

स्टेप 6: पूरी जानकारी की जांच करें और फॉर्म जमा करें

सारी जानकारी भरने के बाद अंतिम रूप से एक बार फिर पूरा फॉर्म ध्यान से जांच लें।

  • टैक्स की गणना फिर से मिलाएं
  • फॉर्म का प्रीव्यू देखें
  • सब कुछ सही होने पर फॉर्म सबमिट करें

ई-वेरिफिकेशन करना न भूलें, आप आधार OTP, नेट बैंकिंग या अन्य तरीकों से इसे पूरा कर सकते हैं।

First Published : July 3, 2025 | 11:54 AM IST