Gold ETF for the week ended March 14, 2025: सोनेमेंरिकॉर्डतोड़तेजीकेबीचलोगइसकेईटीएफमेंजमकरनिवेशकररहेहैं।आंकड़ेबतातेहैंकिपिछलेसातहफ्तेसेगोल्डईटीएफमेंलगातारइनफ्लोबना हुआ है।
सोनेकीकीमतोंमेंतेजीऔरइनफ्लोकेदमपर 14 मार्चतकगोल्डईटीएफकाएसेटअंडरमैनेजमेंटयानी AUM बढ़कररिकॉर्ड 325.2 बिलियनडॉलरपरपहुंचगया। टोटलहोल्डिंगभीइसदौरान 3,394 टनपरदर्जकियागयाजो 21 जुलाई 2023 केबादसबसेज्यादाहै। टोटल होल्डिंग 21 जुलाई 2023 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान 3,403.3 टन था।
बीते हफ्ते के दौरान गोल्ड ईटीएफ को सबसे तगड़ा सपोर्ट अमेरिका से मिला। इस दौरान अमेरिकी फंडों में (2.1 बिलियन डॉलर (+22.3 टन) का नेट इनफ्लो देखा गया। पिछले हफ्ते यूरोप में गोल्ड ईटीएफ में 0.7 बिलियन डॉलर (+7.5 टन) का नेट इनफ्लो आया। एशिया में भी निवेशकों ने इस दौरान नेट 0.2 बिलियन डॉलर (+2.3 टन) डाले। एशिया में चीन इनफ्लो के मामले में सबसे आगे रहा। इस दौरान गोल्ड ईटीएफ में वहां निवेशकों ने 153.1 मिलियन डॉलर (+1.7 टन) डाले।
By region (Week ending
Region
AUM (bn)
Fund Flows (US$mn)
Holdings (tonnes)
Demand (tonnes)
Demand (% of holdings)
North America
166.8
2,148.6
1,741.7
22.6
1.3%
Europe
128.5
705.7
1,342.0
7.5
0.6%
Asia
23.6
210.4
243.2
2.3
0.9%
Other
6.4
6.0
67.1
0.3
0.4%
Total
325.2
3,070.7
3,394.0
32.7
1.0%
Global inflows / Positive Demand
3,520.8
34.0
1.1%
Global outflows / Negative Demand
-450.1
-1.4
-0.1%
By country (Week ending
Country
AUM (bn)
Fund Flows (US$mn)
Holdings (tonnes)
Demand (tonnes)
Demand (% of holdings)
US
160.1
2,122.3
1,672.1
22.3
1.4%
UK
57.9
471.6
604.9
5.0
0.8%
Germany
31.2
15.8
325.4
0.5
0.1%
Switzerland
31.1
43.8
325.3
0.2
0.1%
China P.R. Mainland
12.6
153.1
131.5
1.7
1.3%
Canada
6.7
26.3
69.6
0.3
0.5%
France
6.6
173.7
68.8
1.8
2.7%
India
6.4
0.0
64.3
0.0
0.0%
Australia
4.3
6.0
44.7
0.2
0.4%
Japan
4.2
57.3
43.2
0.6
1.4%
South Africa
1.9
0.0
20.2
0.1
0.3%
Ireland
1.1
1.0
11.8
0.0
0.1%
Italy
0.5
0.0
5.4
0.0
0.0%
Hong Kong SAR
0.4
0.0
3.9
-0.0
-0.0%
Turkey
0.2
0.0
2.2
0.0
0.3%
Liechtenstein
0.0
-0.1
0.5
0.0
0.8%
Malaysia
0.0
0.0
0.4
0.0
1.1%
Saudi Arabia
0.0
0.0
0.1
-0.0
-0.9%
Source: World Gold Council
इस महीने 14 मार्च तक देखें तो गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों ने नेट 3.5 बिलियन डॉलर (+40.7 टन) डाले। यदि महीने के दूसरे हाफ के दौरान निवेशक भारी निकासी नहीं करते हैं तो मार्च लगातार चौथा महीना होगा जब ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में नेट इनफ्लो देखा गया हो।
जानकारों के अनुसार ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका के मद्देनजर अर्थव्यवस्था को लेकर बनी अनिश्चितता और बढ़ते जियो पॉलिटिकल टेंशन ने निवेशकों को गोल्ड ईटीएफ में निवेश के लिए लगातार प्रोत्साहित किया है। गोल्ड में बेहतर रिटर्न की संभावना के बीच निवेशक फिलहाल अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने के लिए इस एसेट क्लास में ईटीएफ के जरिये जमकर निवेश कर रहे हैं।
बीते महीने यानी फरवरी के आंकड़े भी बेहद शानदार रहे थे। ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश फरवरी के दौरान 9.4 बिलियन डॉलर बढ़ा। मार्च 2022 के बाद इन्वेस्टमेंट डिमांड में यह सबसे बड़ी मासिक बढ़ोतरी थी। वॉल्यूम /होल्डिंग के लिहाज से इस दौरान निवेश में 99.9 टन की वृद्धि हुई।
इससे पहले तीन वर्ष के लंबे इंतजार के बाद गोल्ड (gold) में 2024 के दौरान एक बार फिर इन्वेस्टमेंट डिमांड में तेजी देखने को मिली। 2020 के बाद पहली बार ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में 2024 के दौरान इनफ्लो यानी निवेश में इजाफा दर्ज किया गया। कैलेंडर ईयर 2024 की बात करें तो गोल्ड ईटीएफ में निवेश में 3.4 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई। हालांकि टोटल होल्डिंग में इस दौरान कमी आई। टोटल होल्डिंग 2024 में 5 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया। बीते साल टोटल होल्डिंग 3,218.8 टन रहा जो 2023 के 3,225.6 टन के मुकाबले 6.8 टन कम है।
वर्ष
गोल्डईटीएफटोटलहोल्डिंग (टन)
एसेटअंडरमैनेजमेंट (AUM) (बिलियनडॉलर)
2024
3,218.8
270.5
2023
3,225.6
214.4
2022
3,469.8
202.6
2021
3,579.4
209.7
2020
3,768.1
229.3
2019
2,875.6
140.9
2018
2,472
101.9
(Source: World Gold Council)
लेकिन सोने की कीमतों में तेजी और इनफ्लो की वजह से 2024 में गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM 2023 के मुकाबले 26 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 271 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया।
Gold ETF holdings and flows by region in 2024
Region
AUM (bn)
Fund Flows (US$mn)
Holdings (tonnes)
Demand (tonnes)
Demand (% of holdings)
Other
5.4
464.2
64.3
4.7
7.9%
North America
138.5
2,289.2
1,650.5
8.0
0.5%
Europe
108.1
-5,773.6
1,287.6
-97.9
-7.1%
Asia
18.5
6,418.7
216.4
78.4
56.8%
Total
270.5
3,398.5
3,218.8
-6.8
-0.2%
Global inflows/ Positive Demand
59,215.4
180.1
27.6%
Global outflows/ Negative Demand
-55,816.9
-186.9
-26.0%
(Source: World Gold Council)
इनफ्लो के मामले में 2024 में एशिया सबसे आगे रहा। एशियाई देशों में इस दौरान 6.4 बिलियन डॉलर का निवेश बढ़ा। नार्थ अमेरिका में भी 2.3 बिलियन डॉलर का इनफ्लो दर्ज किया गया। सालाना आधार पर देखें तो 2020 के बाद पहली बार नार्थ अमेरिकी देशों में निवेश में इजाफा हुआ। लेकिन यूरोप में निवेशक गोल्ड ईटीएफ को लेकर उत्साहित नहीं दिखे। यूरोपीय निवेशकों ने बीते साल गोल्ड ईटीएफ से 5.8 बिलियन डॉलर निकाले। बीते महीने हालांकि यूरोपीय देशों में 0.3 बिलियन डॉलर का इनफ्लो दर्ज किया गया।
महीना
गोल्डईटीएफइनफ्लो/आउटफ्लो
दिसंबर 2024
+0.8 बिलियन डॉलर (+3.6 टन)
नवंबर 2024
-2.1बिलियन डॉलर (-28.5 टन)
अक्टूबर 2024
+4.3 बिलियन डॉलर (+43.5 टन)
सितंबर 2024
+1.4 बिलियन डॉलर (+18.4 टन)
अगस्त 2024
+2.1 बिलियन डॉलर (+28.5 टन)
जुलाई 2024
+3.6 बिलियन डॉलर (+47.7 टन)
जून 2024
+1.4 बिलियन डॉलर (+17.5 टन)
मई 2024
+0.5 बिलियन डॉलर (+8.2 टन)
अप्रैल 2024
-2.1 बिलियन डॉलर (-32.9 टन)
मार्च 2024
-0.8 बिलियन डॉलर (-13.6 टन)
फरवरी 2024
-2.9 बिलियन डॉलर (-48.7 टन)
जनवरी 2024
-2.8 बिलियन डॉलर (-50.9 टन)
(Source: World Gold Council)
मई 2024 सेपहलेगोल्डईटीएफपड़ाथासुस्त
मई 2024 से पहले भी लगातार 12 महीने ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में आउटफ्लो देखने को मिला था। मार्च-मई 2023 की अवधि को निकाल दें तो अप्रैल 2022 से इन्वेस्टमेंट डिमांड अप्रैल 2024 तक लगातार नेगेटिव जोन में पड़ी हुई थी। 2020 में गोल्ड ईटीएफ में निवेश 49.4 बिलियन डॉलर (892.1 टन) बढ़ा था। हालांकि उसके बाद 2021 और 2022 में यह क्रमश: 8.9 बिलियन डॉलर (188.8 टन) और 2.9 बिलियन डॉलर (109.5) टन घटा। कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान गोल्ड ईटीएफ से कुल 14.7 बिलियन डॉलर (244.2 टन) की निकासी हुई।