आपका पैसा

₹1,799 में घरेलू उड़ानें, ₹5,999 में इंटरनेशनल! IndiGo का ‘ब्लैक फ्राइडे सेल’ शुरू, किराए पर जोरदार छूट

IndiGo Black Friday Sale: यह लिमिटेड पीरियड सेल 25 से 28 नवंबर 2025 तक चलेगी और इसमें 7 जनवरी से 30 जून 2026 के बीच की यात्रा शामिल है

Published by
सुनयना चड्ढा   
Last Updated- November 25, 2025 | 4:21 PM IST

मार्केट शेयर के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को अपना सालाना ‘ब्लैक फ्राइडे सेल’ शुरू कर दिया है। इसमें घरेलू और इंटरनेशनल नेटवर्क पर भारी डिस्काउंटेड किराया और एड-ऑन सर्विसेज दी जा रही हैं। ये लिमिटेड पीरियड सेल 25 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक चलेगी। ट्रैवल पीरियड 7 जनवरी से 30 जून 2026 तक रहेगा, यानी लॉन्ग वीकेंड, स्कूल की छुट्टियां और गर्मियों की शुरुआती ट्रिप के लिए बेस्ट टाइम मिलने वाला है।

इस बार का सबसे धांसू ऑफर

घरेलू वन-वे किराया सिर्फ 1,799 रुपये से शुरू हो रहा और कुछ चुनिंदा इंटरनेशनल रूट्स पर किराया 5,999 रुपये से शुरू हो रहा है। छोटे बच्चों वाले परिवारों के लिए खास तोहफा दिया गया है। 0 से 24 महीने तक के शिशु घरेलू फ्लाइट में सिर्फ 1 रुपया देकर उड़ान भर सकते हैं।

  • घरेलू किराया 1,799 रुपये से शुरू। कुछ उदाहरण रूट्स: हुब्बली–मुंबई, दिल्ली–ग्वालियर, सूरत–गोवा, बेंगलुरु–कुरनूल वगैरह।
  • इंटरनेशनल किराया 5,999 रुपये से शुरू। उदाहरण: चेन्नई–ढाका (5,999 रुपये)। कुछ रूट्स 6,299 रुपये से 7,299 रुपये तक।

पॉपुलर एड-ऑन सर्विसेज पर मिलेगी भारी छूट

किराए के अलावा इंडिगो ने कई हाई-डिमांड सर्विसेज पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया है। फास्ट फॉरवर्ड प्रायोरिटी सर्विस पर 70% तक की छूट चुनी हुई घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर प्री-बुक मील्स पर 10% छूट ट्रैवल से जुड़े दूसरे एड-ऑन भी डिस्काउंट में मिल रहे हैं। आप वेबसाइट, मोबाइल ऐप और पार्टनर प्लेटफॉर्म पर बुक कर सकते हैं

घरेलू सेल किराया: ₹1,799 (वन-वे)

  • हुब्बली → मुंबई
  • मुंबई → छत्रपति संभाजीनगर
  • देहरादून → लखनऊ
  • दिल्ली → ग्वालियर
  • सूरत → गोवा
  • वाराणसी → खजुराहो
  • शिर्डी → हैदराबाद
  • पुणे → सूरत
  • सूरत → पुणे
  • बेंगलुरु → कुरनूल
  • कुरनूल → बेंगलुरु
  • बेंगलुरु → शिवमोग्गा
  • शिवमोग्गा → बेंगलुरु
  • बेंगलुरु → तूतीकोरिन
  • तूतीकोरिन → बेंगलुरु
  • जयपुर → देहरादून
  • हुब्बली → पुणे
  • तिरुपति → विजयवाड़ा
  • अहमदाबाद → अजमेर
  • अजमेर → अहमदाबाद

Also Read: IndiGo करेगी ₹7,270 करोड़ का निवेश, अपनी सब्सिडियरी कंपनी से करेगी विमानों का अधिग्रहण

इंटरनेशनल सेल किराया: सिर्फ ₹5,999 से शुरू (वन-वे)

  • चेन्नई → ढाका : ₹5,999
  • ढाका → कोलकाता : ₹6,299
  • मुंबई → काठमांडू : ₹6,299
  • फुजैराह → कन्नूर : ₹6,399
  • अबू धाबी → कोझिकोड : ₹6,499
  • अबू धाबी → कोचीन : ₹6,499
  • अबू धाबी → मंगलुरु : ₹6,499
  • चेन्नई → कोलंबो : ₹6,599
  • कोची → माले : ₹6,699
  • चेन्नई → सिंगापुर : ₹6,899
  • कुवैत → मुंबई : ₹6,899
  • फुजैराह → मुंबई : ₹7,099
  • रास अल खैमा → कोची : ₹7,099
  • रास अल खैमा → हैदराबाद : ₹7,099
  • लंगकावी → बेंगलुरु : ₹7,199
  • मस्कट → मुंबई : ₹7,199
  • दुबई → कोझिकोड : ₹7,199
  • तिरुवनंतपुरम → माले : ₹7,299
  • रास अल खैमा → मुंबई : ₹7,299

कंपनी की कुछ जरूरी शर्तें

बता दें कि सेल सिर्फ 25 से 28 नवंबर 2025 तक है। आप ट्रैवल 7 जनवरी से 30 जून 2026 तक कर सकते हैं। केवल इंडिगो की नॉन-स्टॉप, कनेक्टिंग और मल्टी-सिटी फ्लाइट्स पर यह लागू है। वन-वे और राउंड-ट्रिप दोनों बुकिंग हो सकती है (ग्रुप बुकिंग पर नहीं चलेगा)। साथ ही सीटें सीमित हैं, इसलिए किराया डायनामिक प्राइसिंग के हिसाब से बदल सकता है। इसके अलावा किसी दूसरे ऑफर्स के साथ इस सेल को जोड़ा नहीं किया जा सकता।

लगातार अपना नेटवर्क बढ़ा रहा इंडिगो

ये सेल ऐसे समय में आई है जब इंडिगो भारत की नंबर-1 एयरलाइन बनी हुई है। 400 से ज्यादा एयरक्राफ्ट, रोजाना 2,300 से अधिक उड़ानें, 90 से ज्यादा घरेलू और 45 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के साथ इंडिगो तेजी से अपना ग्लोबल नेटवर्क बढ़ा रहा है।

First Published : November 25, 2025 | 4:20 PM IST