मैग्मा एचडीआई जनरल इंश्योरेंस ने हाल में वनप्रोटेक्ट पॉलिसी को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह 20 से अधिक कस्टमाइजेबल ऐड-ऑन के साथ एक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर है जिसे ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं। इस पॉलिसी को लॉन्च करने का समय बिल्कुल सही है, क्योंकि त्योहारी सीजन चल रहा है। इस दौरान अक्सर आग लगने आदि दुर्घटनाओं का जोखिम भी बढ़ जाता है।
आम तौर पर इस दौरान लोग एडवेंचर हॉलिडे पर निकलते हैं। मैग्मा एचडीआई जनरल इंश्योरेंस के मुख्य तकनीकी अधिकारी अमित भंडारी ने कहा, ‘त्योहारों के दौरान कोई दुर्घटना हो, यात्रा के दौरान फ्रैक्चर हो या बाथरूम में गिरना ही क्यों न हो, दुर्घटनाएं अप्रत्याशित होती हैं।’ ऐसे मामलों में व्यक्तिगत दुर्घटना कवर से काफी मदद मिल सकती है।
पॉलिसीएक्स डॉट कॉम के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी नवल गोयल ने कहा, ‘किसी सामान्य स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के तहत स्कूबा डाइविंग अथवा पैराग्लाइडिंग जैसे खेलों के दौरान लगने वाली चोट अथवा दुर्घटनाओं पर बीमा सुरक्षा नहीं मिलती है।’
व्यक्तिगत दुर्घटना कवर टर्म पॉलिसी अथवा चिकित्सा बीमा से अलग होता है। भंडारी ने कहा कि टर्म पॉलिसी अनिवार्य तौर पर मृत्यु को कवर करती है। भले ही उसमें व्यक्तिगत दुर्घटना को शामिल किया जाता है लेकिन आम तौर पर इसमें एडवेंचर स्पोर्ट्स आदि के दौरान होने वाली मौत को शामिल नहीं किया जाता है।
इसी तरह, चिकित्सा बीमा के तहत चिकित्सा खर्चों को कवर किया जाता है लेकिन स्वास्थ्य लाभ की अवधि में और उसके बाद आय के अस्थायी या स्थायी नुकसान की भरपाई के लिए उसमें कोई प्रावधान नहीं होता। इसी प्रकार बीमार व्यक्ति के परिवार के सदस्यों के यात्रा खर्च आदि को भी उसमें कवर नहीं किया जाता है।
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस के कार्यकारी निदेशक और चीफ अंडरराइटिंग ऑफिसर शशिकांत दाहूजा ने कहा, ‘व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी न केवल आकस्मिक मृत्यु को कवर करती है बल्कि स्थायी पूर्ण दिव्यांगता, स्थायी आंशिक दिव्यांगता और अस्थायी पूर्ण दिव्यांगता के साथ-साथ दुर्घटना के दौरान अन्य संभावित नुकसान को भी कवर करती है।’
व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसियां कई तरह के ऐड-ऑन के साथ आती हैं। भंडारी ने कहा कि आप अपनी जरूरतों के अनुसार माता-पिता की देखभाल, पति या पत्नी की मृत्यु के बाद कवर, बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता और बच्चों के लिए शादी-ब्याह के लिए कोष जैसी ऐड-ऑन पॉलिसी खरीद सकते हैं।
दाहूजा ने कहा कि व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसियों के साथ किसी दुर्घटना में हड्डियों के टूट जाने, बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में डॉक्टरों से सलाह लेने, जलने-झुलसने, कोमा में चले जाने, आपातकालीन पारिवारिक यात्रा और अंतिम संस्कार जैसी स्थितियों के लिए भी कवर लिया जा सकता है।
गोयल ने अस्थायी अथवा स्थायी दिव्यांगता के कारण आय के नुकसान के लिए कवरेज के महत्त्व के बारे में बताया। भंडारी ने कहा, ‘दिव्यांगता के मामले में, बैसाखी, व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग और यहां तक कि मकान अथवा वाहन में मरम्मत आदि लाभ भी उपलब्ध हैं।’ ग्राहक दुर्घटना के बाद अपने मासिक किस्तों (ईएमआई) के भुगतान के लिए अगर कोई नया ऋण लेना चाहता है तो उसमें भी व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी का उपयोग किया जा सकता है।
वैसे तो एडवेंचर स्पोर्ट्स का कवरेज आम नहीं है, लेकिन ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और स्कूबा डाइविंग जैसी गतिविधियों में लोगों की बढ़ती रुचि के साथ-साथ इसकी लोकप्रियता भी बढ़ रही है। बजाज आलियांज, रिलायंस, टाटा एआईजी और मैग्मा एचडीआई जैसी तमाम बीमा कंपनियां अब इस प्रकार का कवर प्रदान कर रही हैं।
एडवेंचर स्पोर्ट्स कवरेज के लिए प्रीमियम अलग-अलग हो सकता है। भंडारी ने कहा, ‘प्रीमियम आम तौर पर ग्राहक के जोखिम प्रोफाइल, बीमित रकम और उनके खास जोखिमों पर निर्भर करता है।’ गोयल ने कहा, ‘अगर आप व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स कवर लेना चाहते हैं, तो 25 से 50 लाख रुपये की बीमित राशि के लिए प्रीमियम 20,000 से 25,000 रुपये प्रति वर्ष हो सकता है। इसी प्रकार 50 लाख रुपये से अधिक के कवर के लिए वार्षिक प्रीमियम 30,000 से 1 लाख रुपये हो सकता है।’
दाहूजा व्यापक कवरेज खरीदने का सुझाव देते हैं, जिसमें आकस्मिक मृत्यु और स्थायी एवं अस्थायी दिव्यांगता भी शामिल हों। उनका कहना है कि बीमा की रकम आपकी मासिक आय का 100 से 120 गुना होनी चाहिए।
बाद में अचंभित होने से बचने के लिए कवरेज संबंधी नियमों एवं शर्तों को ध्यान से बढ़ना आवश्यक है। गोयल ने कहा, ‘कोई भी पॉलिसी खरीदने से पहले बीमाकर्ता के रिकॉर्ड को भी खंगाल लेना चाहिए।’ केवल प्रीमियम पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय आपको अपनी जीवनशैली और जरूरतों पर भी विचार करना चाहिए।