facebookmetapixel
Share Market: शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी, निवेशकों की बढ़ी चिंताविदेश घूमने जा रहे हैं? ट्रैवल इंश्योरेंस लेते समय ये गलतियां बिल्कुल न करें, नहीं तो होगा बड़ा नुकसानफैमिली फ्लोटर बनाम इंडिविजुअल हेल्थ प्लान: आपके परिवार के लिए कौन सा ज्यादा जरूरी है?NPS New Rules: NPS में करते हैं निवेश? ये पांच जरूरी बदलाव, जो आपको जरूर जानना चाहिएतेल-गैस ड्रिलिंग में उपयोग होने वाले बेराइट का भंडार भारत में खत्म होने की कगार पर, ऊर्जा सुरक्षा पर खतरासोना 70% और चांदी 30%! क्या यही है निवेश का सही फॉर्मूला?एयरलाइन मार्केट में बड़ा उलटफेर! इंडिगो ने एयर इंडिया ग्रुप को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में छोड़ा पीछेअब EPF का पैसा ATM और UPI से सीधे इस महीने से निकाल सकेंगे! सरकार ने बता दिया पूरा प्लान8th Pay Commission: रिटायर्ड कर्मचारियों को DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे?31 दिसंबर तक बिलेटेड टैक्स रिटर्न फाइल का अंतिम मौका! लेट फीस, फाइन से लेकर ब्याज की पूरी जानकारी

Repo Rate घटने के बाद Home Loan की घटेगी EMI? 20 साल के लिए ₹50 लाख लोन पर समझें कैलकुलेशन

Home Loan EMI Calculation: रेपो रेट में कटौती के बाद अगर ब्याज दरें घटती है तो 20 साल के टेन्योर वाले होम लोन कुल भुगतान की राशि में 370,163 रुपये की कमी आ सकती है।

Last Updated- June 06, 2025 | 1:09 PM IST
Home loan EMI Calculation

Home Loan EMI Calculation: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को रेपो दर में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती का ऐलान कर दिया। इसी के साथ रेपो रेट घटकर 5.5 फीसदी पर आ गई। साल 2025 में तीसरी बार ब्याज दरों में दर कटौती की गई। जबकि पिछले दो वर्षों में एक बारी में किया गया यह सबसे बड़ा रेट कट है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) की अध्यक्षता में मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की तीन दिवसीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। रेपो रेट में कटौती के बाद होम लोन, ऑटो लोन जैसे रिटेल लोन सस्ते होने और ईएमआई (EMI) घटने की उम्मीद है। यहां एक कैलकुलेशन से समझते हैं कि 20 साल के लिए 50 लाख रुपये के होम लोन की ब्याज दर पर 0.50 फीसदी की कटौती करते है, तो ईएमआई (EMI) कितनी कम हो जायेगी।

EMI का समझें कैलकुलेशन

मौजूदा EMI

डिटेल्स आंकड़े
लोन अमाउंट ₹50 लाख
लोन टेन्योर 20 साल
ब्याज दर 8.0% प्रति वर्ष (न्यूनतम)
EMI ₹41,822
कुल ब्याज भुगतान ₹50,37,281
कुल भुगतान (प्रिंसिपल अमाउंट + ब्याज) ₹1,00,37,281

-ब्याज दरें घटने के बाद संभावित EMI

विवरण आंकड़े
लोन अमाउंट ₹50 लाख
लोन टेन्योर 20 साल
ब्याज दर 7.5% प्रति वर्ष (0.50% कम)
EMI ₹40,280
कुल ब्याज भुगतान ₹46,67,118
कुल भुगतान (मूलधन + ब्याज) ₹96,67,118

(नोट: यह कैलकुलेशन SBI होम लोन EMI कैलकुलेटर पर आधारित है। कैलकुलेशन में 8 फीसदी का मिनिमम रेट ऑफ इंटरेस्ट लिया गया है।)

EMI, ब्याज में कितना फायदा?

होम लोन EMI कैलकुलेशन से साफ है कि ब्याज दरों में 0.50 फीसदी कटौती होने से आपकी EMI 1542 रुपये तक कम हो सकती है। वहीं, अब अगर आपके होम लोन की ब्याज दरें अगले 20 साल तक स्थिर रहती हैं, तो आपको पूरे टेन्योर में अब 370,163 रुपये कम ब्याज चुकाना होगा।

Also Read: RBI MPC: CRR में 1% की कटौती से बैंकिंग सिस्टम को मिलेगी ₹2.5 लाख करोड़ की अतिरिक्त लिक्विडिटी, बढ़ेगी कर्ज देने की क्षमता

होम, ऑटो लोन लेना होगा सस्ता

वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्ववी राणा ने कहा कि आरबीआई ने एक साल में तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है। इस बार 0.50 अंकों की कमी करके बड़ी राहत दी है। इस रेट कट से महंगी EMI भरने वालों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। रेपो रेट अब 6.00% से घटकर 5.50% हो जाएगा। SDF को भी 5.25% कर दिया है। साथ ही बैंक रेट (Bank Rate) को 5.75% कर दिया है इससे बैंकों को जरूरी होने पर आरबीआई से लोन लेने में भी राहत मिलेगी।

वीएसआरके कैपिटल में डायरेक्टर स्वप्निल अग्रवाल ने कहा, ”रेपो रेट में कटौती के फैसले से ब्याज दरों में 0.50% की कटौती हो सकती है। यह अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। इस बदलाव से होम लोन के साथ-साथ कार लोन, बिजनेस लोन और एमएसएमई लोन जैसे अन्य ऋणों की लागत भी घटेगी। ऐसे अनुकूल फाइनेंशियल हालात रियल एस्टेट बाजार में मांग को बढ़ावा दे सकते हैं। ऐसी स्थिति में आसान और सस्ते ऋण की सुविधा घर खरीदने वालों और निवेशकों को आकर्षित करती है।”

Also Read: RBI MPC Meet: FY26 के लिए 6.5% GDP ग्रोथ का अनुमान, 3.7% पर आ सकती है रिटेल महंगाई दर

RBI MPC की खास बातें

  • प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50% घटाकर 5.50% किया गया।
  • मौद्रिक नीति रुख को ‘अकोमडेटिव’ से बदलकर ‘न्यूट्रल’ किया गया।
  • बैंकिंग प्रणाली में 2.5 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी डालने के लिए CRR में 1% की बड़ी कटौती।
  • वित्त वर्ष 2025-26 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को 0.3% घटाकर 3.7% किया गया।
  • वित्त वर्ष 2025-26 के लिए GDP की वृद्धि का अनुमान 6.5% पर कायम।
  • चालू वित्त वर्ष में चालू खाते का घाटा (CAD) टिकाऊ स्तर के भीतर रहने की उम्मीद।
  • विदेशी मुद्रा भंडार 692.7 अरब अमेरिकी डॉलर से घटकर 691.5 अरब डॉलर (30 मई) पर आया।
  • अगली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 4 से 6 अगस्त को होगी।

First Published - June 6, 2025 | 1:01 PM IST

संबंधित पोस्ट