facebookmetapixel
2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्टMCA ने कंपनी निदेशकों के KYC नियमों में दी बड़ी राहत, अब हर साल नहीं बल्कि 3 साल में एक बार करना होगा अपडेटहाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशनदिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उछाल, TVS टॉप पर; बजाज–एथर के बीच मुकाबला तेजव्हीकल रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड: 2025 में 2.8 करोड़ के पार बिक्री, EVs और SUV की दमदार रफ्तारEditorial: गिग कर्मियों की हड़ताल ने क्यों क्विक कॉमर्स के बिजनेस मॉडल पर खड़े किए बड़े सवाल

Gold Price Update: महंगाई के मोर्चे पर राहत ! फिर भी सोना 59 हजार के नीचे

इस सप्ताह अभी तक सोने की कीमतों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है ।

Last Updated- August 11, 2023 | 3:41 PM IST
Gold and Silver rate

Gold Price Update : ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के बीच एमसीएक्स (MCX) पर शुक्रवार को सोने की कीमतों में बढ़त देखी गई। पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को सोना 120 रुपये की नरमी के साथ 58,853 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले 4 मई 2023 को एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट बढ़कर 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। हालांकि घरेलू हाजिर बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट / MCX
घरेलू वायदा बाजार (futures market) यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 58,853 रुपये के मुकाबले फिसलकर 58,800 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 58,909 और 58,740 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 53 रुपये यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 58,906 रुपये प्रति 10 ग्राम देखा गया।

केडिया एडवाइजरी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक सोने में आज 58,487 और 59,329 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार हो सकता है।

वहीं चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 69,981 रुपये के मुकाबले 70,050 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। 70,129 और 69,825 रुपये प्रति किलोग्राम के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 5 रुपये यानी 0.01 फीसदी की नरमी के साथ 69,976 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू स्पॉट मार्केट
घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली।

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 18 रुपये की कमजोरी के साथ 58,891 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया । सोना 24 कैरेट (995) और सोना 22 कैरेट (916) भी क्रमश: 18 और 17 रुपये की नरमी के साथ 58,655 और 53,944 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए । चांदी की कीमतें भी 6 रुपये की गिरावट के साथ 70,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई।

ग्लोबल मार्केट
डॉलर में नरमी की वजह से ग्लोबल मार्केट में स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 1,917 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। हालांकि अभी भी कीमतें तकरीबन एक महीने के निचले स्तर पर है। विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.03 फीसदी की गिरावट है। यूएस डॉलर इंडेक्स में कमजोरी से अन्य करेंसी में सोने की कीमतों में तेजी आ जाती है।

गुरुवार को सोने में 0.8 फीसदी तक की तेजी आई क्योंकि महंगाई के आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) वार्षिक आधार पर जुलाई में 3.2 फीसदी चढ़ गया, जबकि अनुमान 3.3 फीसदी का था। इन आंकड़ों के मद्देनजर अनुमान लगाया जा रहा है कि यूएस फेडरल रिजर्व  2023 में फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा।

इस सप्ताह अभी तक सोने की कीमतों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है क्योंकि यूएस डॉलर इंडेक्स और बेंचमार्क 10 वर्षीय ट्रेजरी बांड यील्ड दोनों लगातार चौथे सप्ताह मजबूती के रास्ते पर हैं।

ग्लोबल लेवल पर बैंकिंग संकट को लेकर बने डर के कम होने और अमेरिका में डेट-सीलिंग को लेकर जारी गतिरोध के सुलझने के बाद गोल्ड की कीमतें मई के अपने हाई से (मई 2023 की शुरुआत में कीमतें कमोबेश ऑल टाइम हाई तक ऊपर चली गई थी) तकरीबन 7 फीसदी तक टूट चुकी है। ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी के बीच फेड सहित अन्य केंद्रीय बैंकों की तरफ से आई हॉकिश टिप्पणियां भी कीमतों पर दबाव की बड़ी वजह बनी। क्योंकि ब्याज में लगातार बढ़ोतरी की वजह से यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (US Bond Yield) दोनों में मजबूती आई। यूएस डॉलर इंडेक्स में तेजी से अन्य करेंसी में सोने की कीमतों में नरमी आ जाती है। वहीं यदि आप गोल्ड होल्ड करते हैं तो अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़त गोल्ड के अपॉर्चुनिटी कॉस्ट को बढ़ा देती है। क्योंकि सोने पर आपको कोई यील्ड नहीं मिलता।

इस बीच दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) SPDR Gold Trust की होल्डिंग घटकर मार्च के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है ।

जानकारों के अनुसार गोल्ड में शानदार तेजी तभी आ सकती है और यह नए रिकॉर्ड तभी बना सकता है जब ग्लोबल इकोनॉमी पर व्यापक और दीर्घकालिक दबाव स्पष्ट बनता दिखे। वहीं जब तक अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बेहद मजबूत नहीं होती है गोल्ड हल्की तेजी के साथ दायरे में रह सकता है।

 

First Published - August 11, 2023 | 1:47 PM IST

संबंधित पोस्ट