आपका पैसा

सेंट्रल बैंकों ने अक्टूबर में 41 फीसदी कम सोना खरीदा, साल के 10 महीने में खरीदारी 842 टन तक पहुंची

RBI की तरफ से अक्टूबर में 3 टन सोने की खरीद की गई। चीन ने इस दौरान अपने गोल्ड रिजर्व में 23 टन का इजाफा किया।

Published by
अजीत कुमार   
Last Updated- December 07, 2023 | 5:50 PM IST

Gold Buying 2023: सोने (gold) की कीमतों में इसी सोमवार रिकॉर्ड तेजी देखी गई। अंतरराष्ट्रीय कीमतें 2,100 डॉलर प्रति औंस के ऊपर निकल गई। घरेलू बाजार में तो सोना 64 हजार के स्तर को पार कर गया। इस साल सोना को सबसे ज्यादा सपोर्ट केंद्रीय बैंको (central banks) की खरीदारी से हुआ है। यह खरीदारी पिछले नवंबर से परवान चढ़ी।  अक्टूबर में इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर के दौरान दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों  की तरफ से नेट 42 टन सोने की खरीद की गई। सितंबर के मुकाबले यह 41 फीसदी कम है। केंद्रीय बैंकों ने सितंबर के दौरान कुल 72 टन (संशोधित) सोना खरीदा था। लेकिन फिर भी जनवरी- सितंबर के मंथली एवरेज 34 टन से यह 23 फीसदी ज्यादा है।  यदि साल के पहले 10 महीनों (जनवरी-अक्टूबर) की बात करें तो इस दौरान केंद्रीय बैंकों की खरीद बढ़कर 842 टन तक जा पहुंची है।

मौजूदा कैलेंडर ईयर (2023) की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान केंद्रीय बैंकों की तरफ से नेट 337.1 टन सोने की खरीद की गई थी। तीसरी तिमाही के दौरान सोने की खरीदारी का यह दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड था। इससे पहले तीसरी तिमाही के दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी केंद्रीय बैंकों की तरफ से पिछले कैलेंडर ईयर (2022) के दौरान की गई थी। पिछले कैलेंडर ईयर की समान तिमाही के दौरान रिकॉर्ड 459 टन नेट सोने की खरीद की गई थी।

Source: World Gold Council

अक्टूबर में सबसे ज्यादा खरीदारी चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) की तरफ से की गई। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने इस दौरान अपने गोल्ड रिजर्व में 23 टन का इजाफा किया। इस तरह से  साल के 10 महीनों में चीन की खरीदारी बढ़कर 204 टन तक जा पहुंची है। यह लगातार 12वां महीना है जब चीन का केंद्रीय बैंक अक्टूबर में सोने का नेट खरीदार रहा। अक्टूबर के अंत तक चीन का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 2,215 टन तक पहुंच गया जो उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का 4 फीसदी है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने सितंबर तिमाही में अपने गोल्ड रिजर्व में 78 टन का इजाफा किया था।

Also read: Sovereign Gold Bond: 17वें गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले बेचने का मिला मौका, सालाना कमाई 13 फीसदी से ज्यादा

दूसरे नंबर पर रहा है तुर्किए का केंद्रीय बैंक। तुर्किए के केंद्रीय बैंक की तरफ से भी अक्टूबर के दौरान 19 टन सोने की खरीदारी की गई। इस तरह साल के पहले 10 महीनों के दौरान तुर्किए के केंद्रीय बैंक की खरीदारी बढ़कर 124 टन तक जा पहुंची है। वहीं तुर्किए का कुल गोल्ड रिजर्व बढ़कर 498 टन तक पहुंच गया है। हालांकि तुर्किए का केंद्रीय बैंक इस साल अक्टूबर तक नेट सेलर रहा है। मार्च और मई के बीच भारी बिकवाली की वजह से तुर्किए से इस अवधि के दौरान 44 टन सोने का नेट आउटफ्लो हुआ। तुर्किए के केंद्रीय बैंक की तरफ से तीसरी तिमाही के दौरान 39 टन सोने की खरीदारी की गई थी।

Source: World Gold Council

अक्टूबर में कुल 6 टन सोने की खरीदारी के साथ पोलैंड तीसरे नंबर पर है। इस साल अक्टूबर तक नेशनल बैंक ऑफ पोलैंड की खरीदारी 111 टन बढ़कर 340 टन तक पहुंच गई है। नेशनल बैंक ऑफ पोलैंड की तरफ से सितंबर और जून तिमाही के दौरान क्रमश: नेट 57 टन और 48 टन सोने की खरीदारी की गई थी।

Also read: Gold prices at lifetime high: टूट गए सारे रिकॉर्ड! सोना 64 हजार के पार; ग्लोबल मार्केट में 2,100 के लेवल को छोड़ा पीछे

भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) की तरफ से अक्टूबर  में 3 टन सोने की खरीद की गई। आरबीआई (RBI) ने पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही के दौरान क्रमश: 7.27 टन, 2.80 टन और 9.21 टन सोना खरीदा।

गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनिया के 10 सबसे बड़े देश

Country Gold Reserves ( in tonnes) % of Total Reserves
United States 8113.5 69.5
Germany 3,532.6- 68.6
Italy 2,451.8 65.8
France 2436.9 67.1
Russian Federation 2332.7 26
China 2214.6 4.3
Switzerland 1040 8.1
Japan 846 4.4
India 803.6 8.7
Netherlands 612.5 57.9

Source: IMF  (data taken from IFS Dec 2023 Edition) 

 

First Published : December 7, 2023 | 2:50 PM IST