पर्सनल लोन लेने में जेनरेशन जेड (18 से 25 आयु वर्ग के लोग) की हिस्सेदारी 40 फीसदी है। रेडसियर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि ऐसे लोन लेने वाले इसका उपयोग यात्रा अथवा तकनीक की खरीदारी में करते हैं।
इसके विपरीत, पर्सनल लोन लेने वाले करीब 21 फीसदी मिलेनियल्स (26 से 38 साल आयु वर्ग के लोग) हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भुगतान साधन के रूप में मिलेनियल्स को सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड से खर्च करना पसंद है।
यही कारण है कि उनके बीच कुल ऋण वितरण में क्रेडिट कार्ड की हिस्सेदारी 30 फीसदी है। कुल ऋण में से डिजिटल ऋण वित्त वर्ष 2022 के 1.8 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 2.5 फीसदी हो गया है।