आपका पैसा

DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ता

DA hike: PM मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाकर 58% करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 01, 2025 | 3:49 PM IST

DA hike: दिवाली से ठीक पहले केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता 55 फीसदी से बढ़ाकर 58 फीसदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस कदम से लगभग 49.19 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.72 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

कैबिनेट ने कहा, “महंगाई भत्ते (DA)और महंगाई राहत (DR) दोनों में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर सालाना ₹10,083.96 करोड़ का संयुक्त प्रभाव पड़ेगा।” यह बढ़ोतरी सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार की गई है। इसके तहत महंगाई के अनुरूप वेतन और पेंशन में समायोजन किया जाता है। 1 जुलाई 2025 से यह प्रभावी माना जाएगा।

DA: साल में दो बार होता है संशोधित

केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ता (DA) या महंगाई राहत (DR) साल में दो बार, पहला जनवरी और दूसरा जुलाई, संशो धित किया जाता है। दरअसल, सरकार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर कर्मचारियों के लिए डीए निर्धारित करती है। देश में महंगाई को इसी इंडेक्स के आधार पर मापा जाता है।

महंगाई भत्ता हमेशा कर्मचारी की बेसिक सैलरी (Basic Pay) पर ही कैलकुलेट किया जाता है। आमतौर पर केंद्र सरकार के ऐलान के बाद राज्य सरकारें भी महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला करती हैं।

First Published : October 1, 2025 | 3:25 PM IST