प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। साथ ही पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) में भी 3 फीसदी का इजाफा किया गया है। इस फैसले से करीब 49.2 लाख कर्मचारियों और 68.7 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा। ये 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी रिविजन है, क्योंकि जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग की शुरुआत होने वाली है।महंगाई से मिलेगी राहत!
DA और DR हर साल दो बार, जनवरी और जुलाई में, रिवाइज किए जाते हैं। इसका मकसद सैलरी और पेंशन को महंगाई के असर से बचाना है। इस बार की बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू हो जाएगी। जुलाई से अक्टूबर तक के एरियर आने वाले महीनों में मिलेंगे।
इस साल मार्च में सरकार ने 2 फीसदी DA बढ़ाया था, जिससे ये बेसिक पे का 53 फीसदी से 55 फीसदी हो गया था। अब इस 3 फीसदी की बढ़ोतरी से DA बेसिक पे का 58 फीसदी पहुंच जाएगा।
ये बढ़ोतरी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए जेब में अतिरिक्त पैसे लाएगी। खासकर दशहरा और दीवाली जैसे त्योहारों से पहले ये राहत अच्छी खबर है। असल फायदा बेसिक पे या पेंशन की रकम पर निर्भर करेगा।
यहां कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं, जो बताते हैं कि अलग-अलग बेसिक पे पर कितना फर्क पड़ेगा:
Also Read: केंद्र ने UPS पेंशन योजना की समय सीमा बढ़ाई, सभी कर्मचारी अब नवंबर तक चुन सकते हैं विकल्प
8वें वेतन आयोग लागू होने तक अब कोई और DA या DR रिविजन नहीं होगा। आयोग के बारे में डिटेल्स जैसे उसके दायरे और सदस्यों की नियुक्ति अभी औपचारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।
DA का फैसला लेबर ब्यूरो द्वारा हर महीने जारी होने वाले इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आधार पर लिया जाता है। ये इंडेक्स दैनिक सामान और सेवाओं की खुदरा कीमतों में बदलाव को मापता है। इससे सैलरी और पेंशन महंगाई के साथ तालमेल रख पाती हैं।