facebookmetapixel
4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चानिजी क्षेत्र ने महामारी से भी अधिक परियोजनाएं छोड़ीं, निवेश सुस्ती ने अर्थव्यवस्था को दिया झटका

केंद्र सरकार ने DA 3% बढ़ाया: इससे सैलरी और पेंशन में कितनी बढ़ोतरी होगी?

बीते दिनों केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए DAऔर DR में 3% की बढ़ोतरी की, जिसका फायदा 49.2 लाख कर्मचारी और 68.7 लाख पेंशनभोगी को मिलेगा

Last Updated- October 02, 2025 | 4:38 PM IST
Rupees
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। साथ ही पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) में भी 3 फीसदी का इजाफा किया गया है। इस फैसले से करीब 49.2 लाख कर्मचारियों और 68.7 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा। ये 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी रिविजन है, क्योंकि जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग की शुरुआत होने वाली है।महंगाई से मिलेगी राहत!

DA और DR हर साल दो बार, जनवरी और जुलाई में, रिवाइज किए जाते हैं। इसका मकसद सैलरी और पेंशन को महंगाई के असर से बचाना है। इस बार की बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू हो जाएगी। जुलाई से अक्टूबर तक के एरियर आने वाले महीनों में मिलेंगे।

इस साल मार्च में सरकार ने 2 फीसदी DA बढ़ाया था, जिससे ये बेसिक पे का 53 फीसदी से 55 फीसदी हो गया था। अब इस 3 फीसदी की बढ़ोतरी से DA बेसिक पे का 58 फीसदी पहुंच जाएगा।

ये बढ़ोतरी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए जेब में अतिरिक्त पैसे लाएगी। खासकर दशहरा और दीवाली जैसे त्योहारों से पहले ये राहत अच्छी खबर है। असल फायदा बेसिक पे या पेंशन की रकम पर निर्भर करेगा।

हर महीने कितना बढ़ेगा पैसा?

यहां कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं, जो बताते हैं कि अलग-अलग बेसिक पे पर कितना फर्क पड़ेगा:

  • बेसिक पे 18,000 रुपये वाले कर्मचारी को DA 9,900 से बढ़कर 10,440 रुपये हो जाएगा। मासिक फायदा: 540 रुपये।
  • बेसिक पे 25,600 रुपये: DA 14,080 से 14,848 रुपये, मासिक बढ़ोतरी 768 रुपये।
  • बेसिक पे 30,600 रुपये: DA 16,830 से 17,748 रुपये, हर महीने 918 रुपये का फायदा।
  • बेसिक पे 35,400 रुपये: DA 19,470 से 20,532 रुपये, मासिक 1,062 रुपये की बढ़ोतरी।

Also Read: केंद्र ने UPS पेंशन योजना की समय सीमा बढ़ाई, सभी कर्मचारी अब नवंबर तक चुन सकते हैं विकल्प

  • बेसिक पे 39,900 रुपये: DA 21,945 से 23,142 रुपये, 1,197 रुपये मासिक फायदा।
  • बेसिक पे 44,900 रुपये: DA 24,695 से 26,042 रुपये, हर महीने 1,347 रुपये अतिरिक्त।
  • बेसिक पे 50,500 रुपये: DA 27,775 से 29,290 रुपये, 1,515 रुपये का मासिक लाभ।
  • बेसिक पे 56,900 रुपये: DA 31,295 से 33,002 रुपये, मासिक 1,707 रुपये की बढ़ोतरी।

8वें वेतन आयोग लागू होने तक अब कोई और DA या DR रिविजन नहीं होगा। आयोग के बारे में डिटेल्स जैसे उसके दायरे और सदस्यों की नियुक्ति अभी औपचारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।

DA कैसे तय होता है?

DA का फैसला लेबर ब्यूरो द्वारा हर महीने जारी होने वाले इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आधार पर लिया जाता है। ये इंडेक्स दैनिक सामान और सेवाओं की खुदरा कीमतों में बदलाव को मापता है। इससे सैलरी और पेंशन महंगाई के साथ तालमेल रख पाती हैं।

First Published - October 2, 2025 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट