facebookmetapixel
Adani Ports और Tata Steel समेत 12 टॉप पिक्स, ब्रोकरेज ने कहा – निफ्टी छू सकता है 28,781Q2 Results Today: Axis Bank, HDB फाइनेंशियल से लेकर IRFC तक, 50 कंपनियों के आज आएंगे नतीजेStock Market Today: एशियाई बाजारों में रौनक, हरे निशान में खुलेगा भारतीय बाजार; जानें ग्लोबल मार्केट का हालPPF Update: नौकरी के कारण बदल रहे हैं शहर? ऐसे करें अपना PPF अकाउंट भी ट्रांसफरStocks To Watch Today: Tech Mahindra, Ola Electric, Vedanta समेत इन स्टॉक्स पर रखें पैनी नजर, आज दिख सकता है एक्शनसितंबर में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई में कमी आईखाद्य तेल आयात के शुल्क पर दीर्घावधि की 3 से 5 नीतिगत योजनाओं की दरकारयूरोपीय संघ के शुल्क से भारतीय स्टील पर दोहरी मार पड़ने की आशंकाचुंबक निर्माण में उपयोगी मशीनरी और उपकरणों के आयात के लिए सीमा शुल्क या उपकर से छूट की जरूरत नहींवैश्विक इंटरनेट की चुनौती: एआई युग में नए शासनिक सहमति की जरूरत

Business Idea: नौकरी को कहें बाय-बाय और 50 हजार रुपये में शुरू करें ये 6 बिजनेस, लाखों की होगी कमाई

इस आर्टिकल में हम आपके साथ उन 6 बिजनेस आईडिया के बारें में बात करेंगे जो आपके बिजेनस करने के सपनों को साकार करने में मदद करेंगे।

Last Updated- October 17, 2023 | 4:21 PM IST
Money

Business Idea Under 50 Thousand: भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और यह उन लोगों के लिए एक शानदार जगह है जो अपने बिजनेस (Top Business Idea’s) करने के सपनों को साकार करना चाहता हैं।

देश में हजारों लोग अपना खुद का धंधा शुरू करना चाहता है लेकिन एक सफल बिजनेस के लिए दो सबसे महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होता है। पहला है बिजनेस आईडिया और फंडिंग यानी कारोबार चलाने के लिए पूंजी।

हालांकि, ऐसे कई बिजनेस आइडिया हैं जहां आपको बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होगी। आप उस तरह के बिजनेस को केवल 50,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके साथ उन 6 बिजनेस आईडिया के बारें में बात करेंगे जो आपके बिजेनस करने के सपनों को साकार करने में मदद करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं;

-50,000 रुपये से कम में बिजनेस के बेस्ट 6 आइडिया

कपड़ो का काम

भारत त्योहारों का देश है और नए कपड़ों के बिना हमारे सभी त्योहार अधूरे हैं। इतना ही नहीं त्योहारों के अलावा भी ऐसे और भी कई मौके आते हैं जब नए कपड़ों की जरूरत होती है। जैसे कि कई लोग हर साल नए कपड़े लेते है और देश में शादियों के सीजन के दौरान कपड़ो की मार्किट में अच्छी-खासी भीड़ देखी जाती है।

देश के किसी न किसी कोने में लगभग हर महीने एक त्योहार होता है और कपड़ों की मांग कभी कम नहीं होती है। 50,000 रुपये से कम में कपड़े का व्यवसाय शुरू करना सबसे अच्छा आईडिया हो सकता है। इसलिए, कपड़े का बिजनेस भारत में सबसे सफल कारोबार में से एक हो सकता है।

स्ट्रीट फूड स्टॉल या फूड ट्रक का बिजनेस

छोटे निवेश के साथ एक और बढ़िया और कम खर्चीला बिजनेस आईडिया फूड स्टॉल या फूड ट्रक शुरू करना है। इस काम में अन्य कामों के मुकाबले लागत भी कम है और आप बिजनेस के बढ़ने के साथ अपनी इन्वेस्टमेंट को बढ़ा सकते हैं।

भारत में केवल स्थानीय ही नहीं बल्कि देश-विदेश से आने वाले लोगों को भी स्ट्रीट फूड बहुत पसंद आता है। एक छोटे फूड स्टॉल के लिए बहुत सारे फूड आइटम बनाने की जरूरत नहीं होती। आप नूडल्स, मोमोस, चाट-पकोड़ी या अन्य स्ट्रीट फूड जैसी चीजें भी बेच सकते है जो लोगों को बहुत पसंद आती हैं।

फूड ट्रक आम तौर पर किसी रेड़ी या वैन पर बने होते है, जो एक जगह से दूसरी जगह को कवर कर सकते। इससे ने केवल ग्राहकों की संख्या बढ़ती है बल्कि इलाके में खाने वाली जगह के रूप में पहचान भी बढ़ती है। हालांकि, फूड ट्रक बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी न किसी वाहन की जरूरत पड़ेगी और इसके लिए एक्स्ट्रा खर्चा आ सकता है।

ट्यूशन या ऑनलाइन क्लास से कमाए पैसा

अगर आपको कुछ अलग समझ नहीं आ रहा है तो आप ट्यूशन पढ़ाकर भी आराम से अपने बिजनेस शुरू करत सकते हैं। ट्यूशन पढ़ाना सबसे आसान बिजनेस आईडिया में से एक है।

अगर आपको भी किसी सब्जेक्ट या क्षेत्र की अच्छी जानकारी है और लोगों को सिखाने के लिए आप किसी चीज़ में अच्छे हैं, तो ट्यूशन शुरू करना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। इसके लिए आपको बहुत बड़े निवेश की जरूरत भी नहीं है। आपको बस एक कमरे की आवश्यकता है जहां आप अपना बिजनेस ऑफ़लाइन रूप स्थापित कर सकते हैं।

ऑनलाइन भी दे सकते हैं कोचिंग

आप YouTube या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के जरिए भी छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं। याद रखें कि कम निवेश से छोटी शुरुआत करें और भविष्य में आप धीरे-धीरे अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं।

वेडिंग प्लानर या इवेंट मैनेजर

एक सफल बिजनेस (Business) शुरू करने का दूसरा तरीका वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) या इवेंट मैनेजर बनना है। इस फिल्ड में आप अपने ग्राहकों की जरूरत के अनुसार सबसे क्रिएटिव तरीके से शादी, विवाह जैसे कार्यक्रम को आयोजित करने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

शुरुआत में इसके लिए कुछ पैसे की आवश्यकता होती है, लेकिन उसके बाद कारोबार पर रिटर्न अच्छा-खासा होता है। बाद में, आप मामूली निवेश के साथ अपने इस कारोबार को फैला भी सकते हैं। शादी की योजना या इवेंट मैनेजमेंट में कई अन्य बिजनेस अवसर भी हो सकते हैं, जैसे खानपान जिसे केटरिंग भी कहता हैं। इसके अलावा फोटोग्राफी, सजावट जैसे कामों से भी पैसा कमाया जा सकता हैं।

अचार का बिजनेस

कम निवेश में एक और अच्छा बिजनेस आइडिया है अचार का बिजनेस। भारत में भोजन के दौरान अचार खाना काफी लोकप्रिय है, लगभग हर घर में कम से कम एक प्रकार का अचार तो होता ही है। इस प्रकार, यदि आप एक छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो अचार का बिजनेस एक सुरक्षित और आसान विकल्प है। भारतीय बाजारों में साल भर आचार की मांग ऊंची बनी रहती है। कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस को बड़ी आसानी से शुरू कर सकता है।

First Published - October 17, 2023 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट