बाजार

दिसंबर तिमाही के अच्छे नतीजों से Zomato के शेयर में 5% की तेजी, पिछले दो महीनों में 28 फीसदी चढ़ा

Zomato ने एक्सचेंजों को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का टोटल रेवेन्यू 69 फीसदी बढ़कर 3,288 करोड़ रुपये हो गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 09, 2024 | 12:21 PM IST

Zomato Share Price: जोमैटो के शेयर शुक्रवार के इंट्राडे कारोबार में बीएसई पर 5 फीसदी की तेजी के साथ 151.45 रुपये के दो साल के हाई लेवल पर पहुंच गए।

कंपनी ने सालाना आधार पर (YoY) 138 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (net profit) दर्ज किया है। जबकि, कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में (FY23Q3) में 347 करोड़ रुपये का नेट घाटा दर्ज किया था।

पिछले दो महीनों में Zomato के शेयर में 28 फीसदी का उछाल

पिछले दो महीनों में जोमैटो के शेयर में 28 फीसदी का उछाल आया है। आज की तेजी के साथ, यह जनवरी 2022 के बाद से अपने हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, 16 नवंबर, 2021 को यह 169 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। सुबह 09:40 बजे Zomato 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 148.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

यह पढ़ें: LIC का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपए के पार, बनी पांचवीं सबसे वैल्यूड भारतीय कंपनी

Zomato का टोटल रेवन्यू भी बढ़ा

Zomato ने एक्सचेंजों को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का टोटल रेवेन्यू 69 फीसदी बढ़कर 3,288 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि एक साल पहले की समान अवधि (FY23Q3) में यह 1,948 करोड़ रुपये थी।

तिमाही आधार पर (QoQ) बात की जाए तो सितंबर तिमाही में (FY24Q2) में कंपनी का रेवेन्यू 2,848 करोड़ रुपये रहा था। अगर कंपनी के फूड डिलीवरी सेगमेंट की बात की जाए तो कंपनी का रेवेन्यू 48 फीसदी बढ़ गया है। जबकि, क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म से प्राप्त रेवेन्यू में भी दोगुना की बढोतरी देखने को मिली।

First Published : February 9, 2024 | 12:21 PM IST