बाजार

2 शेयर पर 1 शेयर मिलेगा फ्री, कंपनी ने किया बोनस शेयर देने का ऐलान, 25 रुपये से भी कम है भाव

SBC Exports ने Q3 FY25 नतीजों के साथ बोनस शेयर का ऐलान किया, मार्च 2025 तक शेयरधारकों के खातों में पहुंचेंगे बोनस शेयर।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 26, 2025 | 9:12 PM IST

गारमेंट्स और अपैरल्स की कंपनी SBC Exports ने अपने Q3 FY25 के नतीजों के साथ बोनस शेयर देने का ऐलान कर दिया है। कंपनी का ये कदम उन निवेशकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है, जिन्होंने लंबे समय से इस पर भरोसा बनाए रखा है। इस बार कंपनी 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर दे रही है। मतलब, अगर आपके पास 2 शेयर हैं, तो आपको 1 अतिरिक्त शेयर बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। बहरहाल, कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।

बोनस की डिटेल्स

कुल बोनस शेयर: 15.87 करोड़ शेयर
जरूरी फ्री रिजर्व: ₹15.87 करोड़
उपलब्ध फ्री रिजर्व: ₹18.58 करोड़ (30 सितंबर 2024 तक)

कंपनी का कहना है कि बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट के बाद 24 मार्च 2025 तक आपके डीमैट अकाउंट में आ जाएंगे।

स्टॉक की परफॉर्मेंस

शुक्रवार को SBC Exports का शेयर बीएसई पर ₹23.65 पर बंद हुआ, जिसमें 4% की तेजी देखी गई। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में इसने निगेटिव रिटर्न दिया है, लेकिन जो निवेशक इसे लंबे समय से पकड़े हुए हैं, उनके लिए यह किसी जैकपॉट से कम नहीं।

क्या है इतिहास?

2 साल में रिटर्न: 128%
3 साल में रिटर्न: 335%
5 साल में रिटर्न: 1974%

सिर्फ ₹30 से कम में ट्रेड कर रहा यह स्टॉक लंबी अवधि में अपने निवेशकों को मालामाल कर चुका है।

 

CLSA Analysts की रिपोर्ट, 2025 में RIL, JSW, L&T खेल सकते है एनर्जी सेक्टर में ये बड़ा खेल, भविष्य का धंधा, अरबों का मुनाफा

Budget: PWC, EY, Deloitte का एनालिसिस, Custom duty पर बजट में हो सकता है बड़ा एलान, कंपनियों के शेयर बनेंगे राकेट?

Fitch Ratings रिपोर्ट जारी, Infra, Oil & Gas, Steel & Engineering, IT, Power हर सेक्टर पर 2025 का एनालिसिस

Budget: रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर दुनिया की शीर्ष कंसल्टेंसी Deloitte ने क्या दी सलाह

 

First Published : January 25, 2025 | 6:12 PM IST