facebookmetapixel
Delhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती, बिना पीयूसी वाहनों के इस साल 20% ज्यादा कटे चालान; हवा हुई और खराबLIC Q2FY26 results: मुनाफा 31% बढ़कर ₹10,098 करोड़, प्रीमियम इनकम 5.49% बढ़ीED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

इन 5 Smallcap Stocks में मिल सकता है 24% तक का रिटर्न, 20 करोड़ से कम है मार्केट कैप

बाजार पर ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी, कमजोर तिमाही नतीजे और विदेशी निवेशकों की बिकवाली का दबाव बना हुआ है। लेकिन इसी माहौल में कुछ स्मॉलकैप स्टॉक्स में शानदार तेजी दिख रही है।

Last Updated- March 10, 2025 | 4:33 PM IST
small cap

शेयर बाजार में इस समय जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। साल की शुरुआत से अब तक NSE Nifty 50 में 4% और Nifty 500 में 8.4% की गिरावट आ चुकी है। बाजार पर ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी, कमजोर तिमाही नतीजे और विदेशी निवेशकों की बिकवाली का दबाव बना हुआ है। लेकिन इसी माहौल में कुछ स्मॉलकैप स्टॉक्स में शानदार तेजी दिख रही है। Ortin Global, DCM Financial Services, Shanti Overseas India, Lypsa Gems & Jewellery और Usha Martin Education & Solutions जैसी कंपनियों के शेयरों में 24% तक की तेजी आने की संभावना है। ये सभी स्टॉक NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर लिस्टेड हैं और इनका मार्केट कैप 20 करोड़ रुपये से कम है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

1. Ortin Global

मौजूदा कीमत: ₹12.17
संभावित अपसाइड: 20.2%
सपोर्ट लेवल: ₹11.83, ₹11.22
रेजिस्टेंस लेवल: ₹12.60, ₹13.90

Ortin Global के शेयर फरवरी में ₹10.44 के निचले स्तर तक गिर गए थे, लेकिन अब इसमें 21% की रिकवरी आ चुकी है। यह शेयर फिलहाल 20-DMA (डेली मूविंग एवरेज) के पास ₹12.60 पर संघर्ष कर रहा है। अगर यह इस स्तर को पार कर लेता है, तो यह ₹14.63 तक जा सकता है।

2. DCM Financial Services

मौजूदा कीमत: ₹5.83
संभावित अपसाइड: 21.8%
सपोर्ट लेवल: ₹5.72, ₹5.47
रेजिस्टेंस लेवल: ₹5.98, ₹6.50, ₹6.90

DCM Financial Services ने हाल ही में 11% की तेजी दर्ज की है और अब 20-DMA (₹5.98) के पास कारोबार कर रहा है। अगर यह इस स्तर को पार कर लेता है, तो ₹7.10 तक पहुंच सकता है।

3. Shanti Overseas India

मौजूदा कीमत: ₹12.47
संभावित अपसाइड: 20.3%
सपोर्ट लेवल: ₹11.74, ₹11.47
रेजिस्टेंस लेवल: ₹13.13, ₹13.43, ₹14.05

Shanti Overseas लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अगर यह ₹13.13 के रेजिस्टेंस लेवल को पार कर लेता है, तो यह ₹15 तक जा सकता है।

4. Lypsa Gems

मौजूदा कीमत: ₹7.70
संभावित अपसाइड: 24%
सपोर्ट लेवल: ₹7.12, ₹6.80, ₹6.30
रेजिस्टेंस लेवल: ₹8.26

Lypsa Gems ने आज 20% अपर सर्किट हिट किया और डेली चार्ट पर नया ब्रेकआउट दिया है। अगर यह ₹6.30 के ऊपर बना रहता है, तो यह ₹9.55 तक जा सकता है।

5. Usha Martin Education

मौजूदा कीमत: ₹5.56
संभावित अपसाइड: 22.3%
सपोर्ट लेवल: ₹5.17, ₹5.14
रेजिस्टेंस लेवल: ₹6, ₹6.28, ₹6.44

Usha Martin Education फिलहाल ओवरसोल्ड जोन में है और 200-WMA (₹5.17) के पास कारोबार कर रहा है। अगर यह इस स्तर को बनाए रखता है, तो यह ₹6.80 तक उछल सकता है।

First Published - March 10, 2025 | 4:31 PM IST

संबंधित पोस्ट