facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: आज बाजार की चाल तय करेंगे Ambuja Cements, IRCTC, Canara Bank समेत इन कंपनियों के शेयरNSE की दो टूक: शेयर ब्रोकर नहीं बेच सकते थर्ड-पार्टी लोन, रिसर्च एनालिस्ट रजिस्ट्रेशन भी नहीं देता छूटMUFG निवेश की खबर से श्रीराम फाइनैंस के शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड, रेटिंग अपग्रेड और तेज ग्रोथ की उम्मीदMUFG का श्रीराम फाइनैंस में 20% से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाने का कोई इरादा नहीं, ग्रुप की अन्य कंपनियों में भी निवेश से इनकारऋण पर हमारी ब्याज दरें 1 फीसदी तक हो सकती हैं कम: श्रीराम फाइनैंसनवंबर में भी आर्थिक गतिविधियां रहीं मजबूत, जीडीपी ग्रोथ 7% से ऊपर रहने का अनुमान: रिजर्व बैंकIndia-New Zealand FTA: भारतीय उत्पादों के निर्यात पर नहीं लगेगा कोई शुल्क; 20 अरब डॉलर निवेश की प्रतिबद्धता2026 से भारतीय दवा उद्योग के लिए निर्णायक दौर की शुरुआत, 2047 तक 500 अरब डॉलर के लक्ष्य पर नजरसिप्ला ने भारत में पहली इनहेल करने वाली इंसुलिन ‘अफ्रेजा’ लॉन्च की, डायबिटीज इलाज में नया विकल्पसेमाग्लूटाइड ब्रांड पोविज्ट्रा के साथ एमक्योर की नजर मोटापे के बाजार पर

इन 5 Smallcap Stocks में मिल सकता है 24% तक का रिटर्न, 20 करोड़ से कम है मार्केट कैप

बाजार पर ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी, कमजोर तिमाही नतीजे और विदेशी निवेशकों की बिकवाली का दबाव बना हुआ है। लेकिन इसी माहौल में कुछ स्मॉलकैप स्टॉक्स में शानदार तेजी दिख रही है।

Last Updated- March 10, 2025 | 4:33 PM IST
small cap

शेयर बाजार में इस समय जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। साल की शुरुआत से अब तक NSE Nifty 50 में 4% और Nifty 500 में 8.4% की गिरावट आ चुकी है। बाजार पर ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी, कमजोर तिमाही नतीजे और विदेशी निवेशकों की बिकवाली का दबाव बना हुआ है। लेकिन इसी माहौल में कुछ स्मॉलकैप स्टॉक्स में शानदार तेजी दिख रही है। Ortin Global, DCM Financial Services, Shanti Overseas India, Lypsa Gems & Jewellery और Usha Martin Education & Solutions जैसी कंपनियों के शेयरों में 24% तक की तेजी आने की संभावना है। ये सभी स्टॉक NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर लिस्टेड हैं और इनका मार्केट कैप 20 करोड़ रुपये से कम है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

1. Ortin Global

मौजूदा कीमत: ₹12.17
संभावित अपसाइड: 20.2%
सपोर्ट लेवल: ₹11.83, ₹11.22
रेजिस्टेंस लेवल: ₹12.60, ₹13.90

Ortin Global के शेयर फरवरी में ₹10.44 के निचले स्तर तक गिर गए थे, लेकिन अब इसमें 21% की रिकवरी आ चुकी है। यह शेयर फिलहाल 20-DMA (डेली मूविंग एवरेज) के पास ₹12.60 पर संघर्ष कर रहा है। अगर यह इस स्तर को पार कर लेता है, तो यह ₹14.63 तक जा सकता है।

2. DCM Financial Services

मौजूदा कीमत: ₹5.83
संभावित अपसाइड: 21.8%
सपोर्ट लेवल: ₹5.72, ₹5.47
रेजिस्टेंस लेवल: ₹5.98, ₹6.50, ₹6.90

DCM Financial Services ने हाल ही में 11% की तेजी दर्ज की है और अब 20-DMA (₹5.98) के पास कारोबार कर रहा है। अगर यह इस स्तर को पार कर लेता है, तो ₹7.10 तक पहुंच सकता है।

3. Shanti Overseas India

मौजूदा कीमत: ₹12.47
संभावित अपसाइड: 20.3%
सपोर्ट लेवल: ₹11.74, ₹11.47
रेजिस्टेंस लेवल: ₹13.13, ₹13.43, ₹14.05

Shanti Overseas लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अगर यह ₹13.13 के रेजिस्टेंस लेवल को पार कर लेता है, तो यह ₹15 तक जा सकता है।

4. Lypsa Gems

मौजूदा कीमत: ₹7.70
संभावित अपसाइड: 24%
सपोर्ट लेवल: ₹7.12, ₹6.80, ₹6.30
रेजिस्टेंस लेवल: ₹8.26

Lypsa Gems ने आज 20% अपर सर्किट हिट किया और डेली चार्ट पर नया ब्रेकआउट दिया है। अगर यह ₹6.30 के ऊपर बना रहता है, तो यह ₹9.55 तक जा सकता है।

5. Usha Martin Education

मौजूदा कीमत: ₹5.56
संभावित अपसाइड: 22.3%
सपोर्ट लेवल: ₹5.17, ₹5.14
रेजिस्टेंस लेवल: ₹6, ₹6.28, ₹6.44

Usha Martin Education फिलहाल ओवरसोल्ड जोन में है और 200-WMA (₹5.17) के पास कारोबार कर रहा है। अगर यह इस स्तर को बनाए रखता है, तो यह ₹6.80 तक उछल सकता है।

First Published - March 10, 2025 | 4:31 PM IST

संबंधित पोस्ट