Categories: बाजार

एफपीआई के कमजोर रुख से चिंता

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:25 PM IST

शुक्रवार की तेजी के बावजूद बाजार में कमजोर धारणा बनी हुई है, क्योंकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने मंदी का दांव बरकरार रखा है। 5पैसा के शोध प्रमुख रचित जैन का कहना है, ‘एफपीआई ने इंडेक्स फ्यूचर सेगमेंट में अपनी शॉर्ट पोजीशन आगे बढ़ाई हैं, जिससे संकेत मिता है कि अक्टूबर सीरीज के लिए उनका मंदी का नजरिया बना हुआ है।
मौजूदा समय में, हम शुक्रवार की तेजी को अल्पावधि गिरावट में तेजी के तौर पर देख रहे हैं। हमारे बाजार अभी चिंताओं से बाहर नहीं निकले हैं। ऊंचे स्तरों पर उतार-चढ़ाव और बिकवाली बनी रह सकती है।’ टेक्नीकल विश्लेषकों का कहना है कि निफ्टी के लिए अल्पावधि समर्थन 16,500-16,700 के स्तरों पर है।
 ग्रे बाजार में  इलेक्ट्रॉनिक्स  मार्ट चमकी

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (ईएमआईएल) के शेयर में आईपीओ से पहले 50 प्रतिशत तेजी पर सौदों की अदला-बदली हुई है। ग्रे बाजार पर नजर रखने वाली वेबसाइटों के अनुसार, इस शेयर में 90-91 रुपये पर सौदों की अदला-बदली हो रही है, जो 56-59 रुपये के इसके कीमत दायरे से काफी ऊपर है।
ईएमआईएल का 500 करोड़ रुपये का आईपीओ मंगलवार 4 अक्टूबर को आवेदन के लिए खुलकर शुक्रवार 7 अक्टूबर को बंद होगा। ईएमआईएल भारत में 11.2 लाख वर्ग फुट के रिटेल व्यवसाय एरिया के साथ एक नामी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है। आईपीओ से प्राप्त होने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने स्टोर, भंडारण विस्तार और कर्ज चुकाने में करेगी। 2021-22 में, कंपनी ने 4,349 करोड़ रुपये के राजस्व पर 104 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

First Published : October 2, 2022 | 10:21 PM IST