विशेष वॉटर और वेस्टवॉटर मैनेजमेंट कंपनी एंवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में अच्छा प्रीमियम दिखा रहे हैं। कंपनी के शेयर 29 नवंबर 2024 को बाजार में लिस्ट होने वाले हैं। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर करीब ₹197 पर ट्रेड कर रहे हैं, जो आईपीओ आवंटन मूल्य ₹148 से ₹49 या 33.11% अधिक है। ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
हालांकि, 27 नवंबर 2024 को ₹56 का जीएमपी दर्ज करने के मुकाबले, आज जीएमपी ₹7 घटकर ₹49 पर आ गया है। इसके बावजूद, मौजूदा ग्रे मार्केट ट्रेंड्स बताते हैं कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग अच्छे प्रीमियम पर हो सकती है।
एंवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ: लिस्टिंग पर 15-25% तक बढ़त की उम्मीद
एंवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ को कमजोर बाजार माहौल के बावजूद निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) से भी भारी मांग दर्ज की गई। बीएसई डेटा के मुताबिक, आईपीओ 89.90 गुना सब्सक्राइब हुआ, QIB ने आवंटित शेयरों के मुकाबले 153.80 गुना अधिक बोली लगाई।
मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा, “इस आईपीओ की मांग इसकी सही कीमत, खास सेक्टर पर ध्यान और सरकार के जल प्रबंधन को बढ़ावा देने की वजह से है।”
तापसे का मानना है कि इन सभी पहलुओं और बेहतर बाजार सेंटीमेंट को देखते हुए, एंवायरो इंफ्रा का स्टॉक इश्यू प्राइस से 15-25% के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। उन्होंने कंजरवेटिव निवेशकों को 25% से अधिक मुनाफा होने पर बाजार की अस्थिरता को ध्यान में रखते हुए मुनाफा बुक करने की सलाह दी है।
मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा, “शॉर्ट-टर्म बाजार की अस्थिरता और जोखिमों के बावजूद दीर्घकालिक निवेशकों को यह स्टॉक होल्ड करना चाहिए। जिन निवेशकों को आवंटन नहीं मिला है, वे लिस्टिंग के बाद गिरावट पर इसे खरीद सकते हैं।”
स्वस्तिक इन्वेस्टमेंट के वेल्थ हेड शिवानी न्याती ने भी इसी तरह के विचार शेयर किए। उन्होंने कहा कि आईपीओ को 89.9 गुना सब्सक्रिप्शन और मजबूत ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मिला, जो निवेशकों के गहरे भरोसे को दिखाता है। कंपनी का फोकस सस्टेनेबल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर है, जो ग्लोबल ट्रेंड्स और नियामक आवश्यकताओं से मेल खाता है।
न्याती ने कहा, “मजबूत निवेशक रुचि, मजबूत फंडामेंटल और सकारात्मक बाजार सेंटीमेंट को देखते हुए, यह स्टॉक करीब 35% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।”
शिवानी न्याती ने कहा कि कंपनी की लिस्टिंग पर बाजार की स्थिति का असर हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय में कंपनी का प्रदर्शन इस पर निर्भर करेगा कि वह अपने प्रोजेक्ट्स को ठीक से पूरा करे, खर्चों को संभाले और बदलते उद्योग के अनुसार खुद को ढाले।
एंवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ का विवरण
एंवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसका कुल आकार ₹650.43 करोड़ है। इसमें 38,680,000 शेयरों का फ्रेश इश्यू और 5,268,000 शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है। शेयरों का फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹140-148 तय किया गया था और निवेश के लिए एक लॉट में 101 शेयर शामिल थे।
कंपनी के बारे में
एंवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स एक वॉटर और वेस्टवॉटर मैनेजमेंट कंपनी है, जो सरकारी बॉडीज़ के लिए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTPs) और वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स (WSSPs) की डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस की सर्विस देती है। इसके WWTP प्रोजेक्ट्स में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STPs), सीवरेज स्कीम्स (SS) और कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट्स (CETPs) शामिल हैं।