बाजार

Paytm में विजय शेखर शर्मा ने बढ़ाई हिस्सेदारी, रॉकेट की रफ्तार से उछला शेयर

BSE में Paytm के शेयर का मूल्य 11.57 फीसदी बढ़कर 887.55 रुपये पर पहुंच गया। NSE में शेयर का मूल्य 11.43 फीसदी बढ़कर 887.70 रुपये रहा।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 07, 2023 | 12:40 PM IST

Paytm ब्रांड के तहत सेवाएं देने वाली फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयर में सोमवार को शुरुआती कारोबार में 11 फीसदी से अधिक का उछाल आया। कंपनी के फाउंडर एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) के ऐंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग बीवी से पेटीएम में 10.30 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की घोषणा के बाद शेयर में उछाल आया है। यह सौदा नकदी रहित होगा।

Paytm का शेयर 11 फीसदी से अधिक चढ़ा

BSE में कंपनी के शेयर का मूल्य 11.57 फीसदी बढ़कर 887.55 रुपये पर पहुंच गया। NSE में शेयर का मूल्य 11.43 फीसदी बढ़कर 887.70 रुपये रहा। सौदे के अनुसार, शर्मा अपनी 100 फीसदी स्वामित्व वाली विदेशी इकाई रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट बीवी के जरिए ऐंटफिन से पेटीएम में 10.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे।

Also Read: Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, 65,900 के पार सेंसेक्स, निफ्टी 19,570 पर खुला

सौदा नकदी रहित होगा

शर्मा को हस्तांतरित की जाने वाली हिस्सेदारी का आर्थिक अधिकार ऐंटफिन के पास ही रहेगा। शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, ‘इस अधिग्रहण के लिए कोई नकद भुगतान नहीं किया जाएगा और न ही शर्मा द्वारा सीधे या अन्यथा कोई गिरवी, गारंटी या अन्य मूल्य आश्वासन प्रदान किया जाएगा।’

Also read: Antfin नहीं रहेगी Paytm की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर, विजय शेखर शर्मा खरीदेंगे 10.30 फीसदी हिस्सेदारी

First Published : August 7, 2023 | 12:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)