कंपनियां

गुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमता

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता ने जनवरी 2024 में घोषणा की थी कि वह गुजरात में एक नया कार कारखाना लगाएगी जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 10 लाख वाहन होगी

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- January 12, 2026 | 10:55 PM IST

मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआईएल) ने सोमवार को कहा कि उसका नया कार निर्माण संयंत्र गुजरात में गांधीनगर जिले के खोरज औद्योगिक क्षेत्र में लगाया जाएगा। बीएसई को भेजी जानकारी में कंपनी ने बताया कि इस संयंत्र के लिए जरूरी निवेश को क्षमता स्थापित करने के चरणों को तय करते समय उसका निदेशक मंडल तय और स्वीकृत करेगा। कंपनी ने कहा, ‘बोर्ड द्वारा स्वीकृत जमीन को खरीदने, विकसित करने और शुरुआती कामों की लागत 4,960 करोड़ रुपये है।’

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता ने जनवरी 2024 में घोषणा की थी कि वह गुजरात में एक नया कार कारखाना लगाएगी जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 10 लाख वाहन होगी और इसमें करीब 35,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। कंपनी ने यह भी बताया था कि नया संयंत्र 2028-29 में काम शुरू कर देगा। अभी मारुति के चार संयंत्रों में कुल सालाना उत्पादन क्षमता 24 लाख वाहनों का है, जो हरियाणा के गुरुग्राम, मानेसर, खरखौदा और गुजरात के हंसलपुर में हैं।

मारुति सुजूकी इंडिया ने वाहन बाजार के संभावित विस्तार की तैयारी के लिए 2030-31 तक भारत में लगभग 40 लाख वाहन उत्पादन क्षमता हासिल करने की योजना बनाई है। खरखौदा प्लांट और हंसलपुर प्लांट के विस्तार के साथ-साथ खोरज में नया प्लांट कंपनी को 40 लाख गाड़ियों का लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा।

First Published : January 12, 2026 | 10:55 PM IST