बाजार

बिक्री लक्ष्य चूकने की आशंका से रियल्टी शेयर दबाव में, निफ्टी रियल्टी 1.22% टूटा

सिग्नेचर ग्लोबल सबसे अधिक गिरावट दर्ज करने वाला शेयर रहा, जिसके शेयर 6.46 फीसदी गिरकर 942.50 रुपये प्रति शेयर पर आ गए

Published by
संकेत कौल   
प्राची पिसल   
Last Updated- January 12, 2026 | 10:21 PM IST

सोमवार को एनएसई पर डीएलएफ, सिग्नेचर ग्लोबल, अनंत राज और अन्य रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई, जिससे निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.22 फीसदी गिरकर 863.35 पर आ गया।

सूचकांक में शामिल 10 शेयरों में से सात में गिरावट दर्ज की गई। सिग्नेचर ग्लोबल सबसे अधिक गिरावट दर्ज करने वाला शेयर रहा, जिसके शेयर 6.46 फीसदी गिरकर 942.50 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। नुकसान उठाने वाले अन्य शेयरों में प्रेस्टीज (4.03 फीसदी), गोदरेज प्रॉपर्टीज (3.07 फीसदी), डीएलएफ (1.07 फीसदी) और ओबेरॉय रियल्टी (1.59 फीसदी) शामिल हैं।

दिल्ली एनसीआर स्थित सिग्नेचर ग्लोबल द्वारा रविवार को यह घोषणा करने के बाद कि वह वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने पूर्व-बिक्री लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाएगी। डेवलपर ने दिसंबर तिमाही के लिए अपनी बिक्री बुकिंग में सालाना आधार पर 27 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, जो घटकर 2,020 करोड़ रुपये रह गई। यह गिरावट आवास बिक्री में कमी और त्योहारी सीजन के दौरान बाजार में नरमी के कारण हुई है। वित्त वर्ष 2026 के पहले नौ महीनों में इसकी सालाना आधार पर बिक्री 6,680 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।

इसी तरह, मुंबई स्थित कल्पतरु ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में अपनी प्री-सेल्स में सालाना आधार पर 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की, जो कि पिछले वर्ष के 1,008 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 870 करोड़ रुपये रह गई।

First Published : January 12, 2026 | 10:21 PM IST