अनिल अग्रवाल नेतृत्व वाली मेटल कंपनी वेदांता लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने जा रही है। कंपनी ने इस बारे में 18 अगस्त 2025 को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उसकी बोर्ड मीटिंग 21 अगस्त 2025 (गुरुवार) को होगी, जिसमें वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला किया जाएगा। यदि डिविडेंड घोषित होता है, तो रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 (बुधवार) होगी। इसका मतलब है कि इस दिन तक जिन निवेशकों के पास वेदांता के शेयर होंगे, वे ही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
वेदांता ने वित्त वर्ष 2025-26 का पहला अंतरिम डिविडेंड पहले ही जून 2025 में घोषित किया था। उस समय कंपनी ने 700% यानी ₹7 प्रति शेयर (Re 1 फेस वैल्यू) का डिविडेंड दिया था। कुल मिलाकर ₹2,737 करोड़ का भुगतान किया गया।
यह भी पढ़ें: 500% डिविडेंड देने जा रही ये कंपनी, इसी शुक्रवार को है रिकॉर्ड डेट, बीमा दिग्गज LIC है प्रमोटर
वेदांता लंबे समय से अपने निवेशकों को डिविडेंड देती आ रही है। 2024 में कंपनी ने चार बार डिविडेंड दिया – मई में ₹11, अगस्त में ₹4, सितंबर में ₹20 और दिसंबर में ₹8.50। 2023 और 2022 में भी क्रमशः ₹62.50 और ₹81.50 प्रति शेयर का डिविडेंड शेयरहोल्डर्स को दिया गया।
सोमवार, 18 जुलाई को वेदांता के शेयर 438.10 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद प्राइस 430.25 रुपये से 1.82% ज्यादा है।
Vedanta का डिमर्जर प्लान
वेदांता अपने बिजनेस का डिमर्जर करने की तैयारी कर रही है। इसके तहत कंपनी अपने बिजनेस को 5 अलग कंपनियों में बांटेगी। एक कंपनी मौजूदा वेदांता लिमिटेड रहेगी, जबकि नई चार कंपनियां होंगी:
Vedanta Aluminium Metal
Vedanta Power
Vedanta Oil & Gas
Vedanta Iron and Steel Limited
ये सभी नई कंपनियां NSE और BSE पर अलग से लिस्ट होंगी। डिमर्जर का अनुपात 1:1 तय किया गया है।