बाजार

500% डिविडेंड देने जा रही ये कंपनी, इसी शुक्रवार को है रिकॉर्ड डेट, बीमा दिग्गज LIC है प्रमोटर

500% यानी ₹10 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त और AGM 29 अगस्त को होने के बाद निवेशक 30 दिनों के भीतर कैश रिवॉर्ड पा सकते हैं

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 19, 2025 | 9:06 AM IST

बीएसई 500 में शामिल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) ने इस बार अपने निवेशकों को बड़ी सौगात दी है। कंपनी ने ₹10 प्रति शेयर (500%) का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है, जिसे कंपनी ने 2010 में स्टॉक स्प्लिट के बाद पहली बार घोषित किया है। कंपनी की प्रमोटर एलआईसी है, जो देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है।

डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय

कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार) तय की है। इसका मतलब है कि 22 अगस्त तक जिन निवेशकों के पास एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर होंगे, उन्हें ही इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा। अगर आपके पास रिकॉर्ड डेट के बाद शेयर आते हैं तो आप डिविडेंड के हकदार नहीं होंगे।

AGM में होगी मंजूरी

कंपनी की 36वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 29 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को होगी। इसी मीटिंग में शेयरहोल्डर्स इस डिविडेंड को मंजूरी देंगे। कंपनी ने साफ किया है कि एजीएम से मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड की रकम अगले 30 दिनों के भीतर योग्य निवेशकों के खातों में जमा कर दी जाएगी।

18 अगस्त, सोमवार को कंपनी के शेयर BSE पर 0.19% टूटकर 567.75 रुपये पर बंद हुए। स्टॉक के परफॉरमेंस की बात करें तो इसने बीते एक साल में करीब 14 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, लॉन्ग टर्म में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। कंपनी के शेयर ने दो साल में 37%, तीन साल में 43% और 5 साल में 112% का रिटर्न दिया है।

First Published : August 19, 2025 | 9:06 AM IST